अरुणाचल हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट को सेना ने दी विदाई

Army bids farewell to pilot killed in Arunachal chopper accident
अरुणाचल हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट को सेना ने दी विदाई
भारतीय सेना अरुणाचल हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट को सेना ने दी विदाई
हाईलाइट
  • अरुणाचल हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट को सेना ने दी विदाई

डिजिटल डेस्क, ईटानगर। सेना ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास आर्मी एविएशन के एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया था।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एस. वालिया ने कहा कि, उनकी देश के प्रति अथक सेवा के लिए कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। 37 वर्षीय पायलट के पार्थिव शरीर को विशेष सैन्य विमान से दिल्ली भेजा गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल वालिया ने कहा कि बुधवार की घटना में घायल अन्य पायलट को गुवाहाटी के 151 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया और उसका इलाज बेहतरीन मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पायलट गंभीर खतरे से बाहर है और ठीक हो रहा है।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Oct 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story