जम्मू-कश्मीर: पाक हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा रेखा के पास भारत ने पाकिस्तानी उग्रवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। गुरुवार देर रात पाक बैट टीम ने भारतीय दलों पर हमला किया था। इसके बाद सेना ने फायरिंग कर करारा जवाब दिया। सेना ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बता दें कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग चली। गौरतलब है कि बुधवार को भी कुपवाड़ा में पाक की ओर से फायरिंग की गई थी जिसके जवाब में भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस में फाइनेंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ( FATF ) की मीटिंग में पाकिस्तान को "ग्रे लिस्ट" में शामिल करने का फैसला हुआ है। मालूम हो कि ग्रे लिस्ट में शामिल देशों पर टेरर फंडिग के लिए कड़ी निगरानी रखी जाती है।
Created On :   23 Feb 2018 11:42 PM IST