सामने आया PAK चौकी उड़ाने का वीडियो, 46 दिन में 20 पाक सैनिक ढेर

Army retaliates to ceasefire violations kills 20 Pak soldiers in last 46 days
सामने आया PAK चौकी उड़ाने का वीडियो, 46 दिन में 20 पाक सैनिक ढेर
सामने आया PAK चौकी उड़ाने का वीडियो, 46 दिन में 20 पाक सैनिक ढेर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तानी चौकियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई का एक ताजा वीडियों जारी किया गया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी चौकी विस्फोट के साथ तबाह होती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार सेना ने 46 दिनों में 20 पाक सैनिकों को ढेर किया है। 

 

मेंढर सेक्टर का वीडियो
सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब देने के लिए मेंढर सेक्टर में सेना ने जो कार्रवाई की थी ये उसी का वीडियो है। इस वीडियो में रॉकेट लॉन्चर और तोप के गोलों से पाकिस्तानी चौकी को तबाह करते हुए देखा जा सकता है। पिछले 46 दिनों में 20 पाकिस्तानी सैनिकों को जवाबी कार्रवाई में ढेर किया गया है, इस साल अभी तक पाकिस्तान 250 बार सीजफायर तोड़ चुका है।

 

दो PAK सैनिकों को मार गिराया
इससे पहले बुधवार शाम कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद जवाबी कार्रवाई में BSF ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। कश्मीर में बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने सेना-बीएसएफ की कार्रवाई की पुष्टि की है। बता दें कि पाकिस्तान लगातार LOC पर सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकवादियों को घुसपैठ में मदद करता है।  

पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी के बाद सेना की कार्रवाई के बारे में बताते हुए बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने कहा, ‘पाकिस्तान नहीं चाहता कि नियंत्रण रेखा और भारतीय इलाकों में शांति का माहौल बना रहे। इसी कारण उसकी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान की ओर से बुधवार को सीजफायर उल्लंघन की एक घटना को अंजाम दिया गया था। हमारे विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पाक की नापाक हरकतों के जवाब में हुई बीएसएफ-सेना की संयुक्त कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया गया।’

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बुधवार को गोलीबारी की, जिसका सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं भारी गोलीबारी के बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा है। उधर बांदीपोरा में भी सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान के घायल होने की खबर है।

Created On :   22 Feb 2018 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story