कोलकाता: अस्पताल में लगी आग, मरीजों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
- 250 मरीजों को दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया
- कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फॉर्मेसी विभाग में आगजनी
- मेडिकल कॉलेज भी होने की वजह से यहां मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फॉर्मेसी विभाग में आग लग गई। इसके बाद कई मरीजों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई। मेडिकल कॉलेज भी होने की वजह से यहां मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। आग के नजदीक वाले ब्लॉक से 250 मरीजों को दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है।
#Kolkata: Firefighting operation underway at Kolkata Medical College and Hospital. Kolkata Mayor Fire Minister says, "All the patients were moved from the area safely. There is thick smoke in the area, the situation will be soon brought under control." pic.twitter.com/7MZohqFiBk
— ANI (@ANI) 3 October 2018
आग से मची अफरा-तफरी के बाद कुछ मरीजों को अस्पताल के बाहर इंतजार करते हुए भी देखा गया है। आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आग सुबह करीब आठ बूजे फॉर्मेसी विभाग में लगी।
Created On :   3 Oct 2018 11:11 AM IST