35-A पर सुनवाई को लेकर हल्ला करने वालों को बीजेपी नेता राम माधव ने दिया जवाब
- आर्टिकल 35-A जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेष अधिकार प्रदान करता है।
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आर्टिकल 35-A पर बीजेपी नेता राम माधव ने भी बड़ा बयान दिया है।
- सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 35-A की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई स्थगित कर दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 35-A की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 27 अगस्त तक टाल दी है। आर्टिकल 35-A जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेष अधिकार प्रदान करता है। सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने कहा कि वह इस बात पर विचार करेगी कि क्या इस मामले को वृहद पीठ के पास भेजना चाहिए या नहीं। अब 27 अगस्त को शुरू होने वाले सप्ताह के लिए इस मामले को सूचीबद्ध किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आर्टिकल 35-A पर बीजेपी नेता राम माधव ने भी बड़ा बयान दिया है। राम माधन ने कहा है, "कुछ एनजीओ यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं कि आर्टिकल 35-A को बगैर किसी प्रक्रिया के पालन किए ही संविधान में शामिल किया गया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ही इसके विभिन्न पहलुओं को देखेगा और वाजिब निर्णय लेगा।"
Concerned people who are making a hue cry about this whole process should remember that it is not political establishment but judicial establishment which is looking into the matterone should have full faith in SC"s wisdom in looking into the matter: Ram Madhav, on Article 35A pic.twitter.com/DEcdJSj1MQ
— ANI (@ANI) August 6, 2018
राम माधव ने कहा, "जो इस मामले में इतना हो हल्ला कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। ये एक न्यायिक प्रक्रिया है। जो इस मामले में न्याय की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा होना चाहिए।"
Some NGOs have approached Supreme Court stating that 35A was inserted in Indian Constitution without due procedure being followed. This issue is before SC court will look into different aspects of it will take an appropriate view: Ram Madhav, BJP on Article 35A pic.twitter.com/1a8WRh62lK
— ANI (@ANI) August 6, 2018
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35 ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के चलते सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी कश्मीर बंद रहा। इस दौरान अमरनाथ यात्रा भी स्थगित रही। आर्टिकल को हटाने का विरोध कर रहे अलगाववादियों के आह्वान पर रविवार और सोमवार को कश्मीर घाटी पूरी तरह बंद रही। जम्मू संभाग के किश्तवाड़, पूंछ, बनिहाल में भी बंद का असर दिखाई दिया, जबकि कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए।
Created On :   6 Aug 2018 6:50 PM IST