आर्टिस्ट का स्टार प्लस पर आरोप- मोदी की मिमिक्री करने पर चैनल ने नहीं दिखाया एक्ट

Artist says, Star Plus didnt broadcast his act of Modis mimicry
आर्टिस्ट का स्टार प्लस पर आरोप- मोदी की मिमिक्री करने पर चैनल ने नहीं दिखाया एक्ट
आर्टिस्ट का स्टार प्लस पर आरोप- मोदी की मिमिक्री करने पर चैनल ने नहीं दिखाया एक्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टार प्लस के कॉमेडी रियलिटी शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" का एक वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आर्टिस्ट पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहा है। इस मिमिक्री को परफार्म करने वाले आर्टिस्ट ने गुरुवार को चैनल वालों पर एक्ट को प्रसारित नहीं करने का आरोप लगाया है। आर्टिस्ट श्याम रंगीला का कहना है कि स्टार प्लस वाले उनका एक्ट इस लिए प्रसारित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने एक्ट में पीएम मोदी की मिमिक्री की है।

 

श्याम ने कहा, "स्टार प्लस के द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के लिए एक्ट रिकॉर्ड करने के एक महीने बाद मुझे बताया गया कि चैनल ने मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करने वाले एक्ट को प्रसारित न करने का निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन टीम ने उनसे नया एक्ट शूट करने के लिए कहा। साथ ही प्रोडक्शन टीम ने यह भी कहा कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की नहीं।

 

श्याम रंगीला का कहना है कि स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर श्याम रंगीला के प्रधानमंत्री और कई नेताओं की मिमिक्री करते हुए वीडियो फेमस होने के बाद ही  शो में भाग लेने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि जब उन्हें उस एक्ट के बदले दूसरा एक्ट करने के लिए कॉल आया और कहा गया कि आप पीएम मोदी नहीं, राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं तो उन्होंने सोचा कि ठीक है कुछ तो करने दे रहे हैं। हालांकि बाद में श्याम ने साफ कर दिया कि वे राहुल गांधी की भी मिमिक्री नहीं करेंगे।

बता दें कि इससे पहले रेडियो मिर्ची में ब्राडकास्ट हो रहे एक सेगमेंट ‘मित्रों’ को भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद बंद कर दिया गया था।

Created On :   26 Oct 2017 6:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story