जेटली से कहा, हिंदी भाषण में अंग्रेजी मत घुसाइए, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं बताइए

arun jaitley got anger for asking hindi means of bullet train
जेटली से कहा, हिंदी भाषण में अंग्रेजी मत घुसाइए, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं बताइए
जेटली से कहा, हिंदी भाषण में अंग्रेजी मत घुसाइए, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं बताइए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक सेमीनार में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक व्यक्ति को उस समय फटकार लगा दी, जब व्यक्ति ने उनसे बुलेट ट्रेन का हिंदी में मतलब पूछा।

गौरतलब है कि, दिल्ली में एक सेमीनार में अरुण जेटली देश भर में बुलेट ट्रेन को लेकर चल रही डिबेट के बारे में बोल रहें थे। जेटली कह रहे थे कि देश भर कि चैनलों पर बुलेट ट्रेन को लेकर अधूरी जानकारी पर डिबेट चल रही है और मैं पिछले 15 महीनों में लगभग 3 बार जापान गया हूं। इसी बीच एक व्यक्ति खड़ा हो कर कहता है कि, बार-बार हिंदी में अंग्रेजी मत घुसाइए, आप बताएं हिंदी में बुलेट ट्रेन को क्या कहेंगे?

इस बात पर अरुण जेटली ने उस व्यक्ति पर झल्लाते हुए कहा, देखिए हम सीरियस बात कर रहे हैं, कभी तो सीरियस हो जाया करें, अभी बड़े ही गंभीर विषय पर चर्चा हो रही है ऐसे में गंभीरता दिखानी चाहिए।

Created On :   24 Sept 2017 5:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story