कुमार विश्वास की माफी के बाद अरुण जेटली ने वापस लिया मानहानि का मुकदमा

Arun Jaitley withdrawn defamation suit after Kumar Vishwas apology
कुमार विश्वास की माफी के बाद अरुण जेटली ने वापस लिया मानहानि का मुकदमा
कुमार विश्वास की माफी के बाद अरुण जेटली ने वापस लिया मानहानि का मुकदमा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की माफी के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है। कुमार विश्वास ने कुछ दिन पहले पूरे मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए खेद जताया था। बता दें कि 2015 में अरुण जेटली पर आप नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जेटली ने अरविंद केजरीवाल समेत 5 नेताओं पर मानहानि का केस दायर किया था। इस मामले में कुमार विश्वास को छोड़कर बाकी सभी ने अरुण जेटली से माफी मांग ली थी।

जेटली के वकीलों ने कोर्ट को दी जानकारी
अरुण जेटली के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि वो मानहानि का केस खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि कुमार विश्वास ने अरुण जेटली को खत लिखकर माफी मांग ली है। अब इस मामले में दोनों की तरफ से कोर्ट में एक ज्वाइंट अप्लीकेशन लगाई जाएगी और कोर्ट इस मामले को पूरी तरह से खत्म कर देगा। कुमार विश्वास ने अपने पत्र में लिखा, अपनी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही उन्होंने, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं ने उनकी बात दोहराई थी।

 

 

केजरीवाल के खिलाफ तल्ख बातें
पत्र में विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेहद तल्ख बातें लिखीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब अरविंद केजरीवाल उनके सम्पर्क में नहीं हैं और झूठ बोल कर खुद गायब हो गए हैं। वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आदतन झूठा बताया। विश्वास ने कहा, अरविंद आदतन झूठे हैं और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने सिर्फ अरविंद की बात दोहराई थी।

 



जेटली ने दर्ज कराए थे दो केस
बता दें कि अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर 2 केस दर्ज कराए थे। पहला केस अरविंद केजरीवाल की तरफ से DDCA घोटाले के आरोप को लेकर दर्ज कराया गया था। जबकि दूसरा केस मई 2017 में दर्ज कराया गया था। दरअसल, सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी अरविंद केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे थे, तभी सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने कथित तौर पर अरुण जेटली को अपशब्द कहे, जिसके बाद जेटली ने पिछले साल मई में एक और मानहानि का केस दर्ज कराया था। अरुण जेटली ने मानहानि के ये दोनों केस 10 करोड़ रुपए के दर्ज कराए थे। सबसे पहला केस जेटली ने 21 दिसंबर 2015 को केजरीवाल और आम के 5 नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज कराया था।

केजरीवाल मांग चुके हैं माफी
इस मामले में अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगी थी। केजरीवाल ने जेटली को लेटर लिखकर कहा था कि "मैंने आप पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट के कार्यकाल को लेकर दिसंबर 2015 में आरोप लगाए थे। ये जानकारियां मुझे निजी तौर पर कुछ लोगों की तरफ से दी गई थीं, लेकिन ये गलत थीं और किसी आरोपों के सबूत नहीं मिल सके।" केजरीवाल और आप के चार नेताओं के जेटली से माफी मांगने के बाद विश्वास एकमात्र ऐसे व्यक्ति बचे थे जिनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा चल रहा था। मानहानि के ये मुकदमा 10 करोड़ रुपए का था।
 

Created On :   28 May 2018 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story