मानहानि केस का रंज भुलाकर केजरीवाल और जेटली ने साथ किया डिनर

Arvind Kejriwal and Arun Jaitley in dinner party organized by GST Council
मानहानि केस का रंज भुलाकर केजरीवाल और जेटली ने साथ किया डिनर
मानहानि केस का रंज भुलाकर केजरीवाल और जेटली ने साथ किया डिनर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली शाम को जीएसटी काउंसिल की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में एक साथ दिखाई दिए। कोर्ट में दोनों जहां एक-दूसरे के खिलाफ मानहानि का केस लड़ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर दोनों नेता एक साथ डिनर पार्टी के देखा जाना चर्चा का विषय रहा। जेटली और केजरी साथ-साथ बैठे थे। दरअसल गुरूवार को जीएसटी काउंसिल की तरफ से रखी गई डिनर पार्टी में जीएसटी का नेतृत्व कर अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल कर रहे थे।

 

 

 

डिनर पार्टी पर राजनीति भी शुरू 

 

हालांकि इस डिनर पार्टी पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें आप ने अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि जेटली और केजरवाल खुशमुना व्यवहार के साथ मिले और एक साथ आराम से बैठे हुए दिखाई दे दिए। इस दुर्लभ संयोग को देखकर डिनर में शामिल अतिथि भी काफी अच्छा महसूस कर रहे थे।

 

 

फाइव सेंसेज गार्डन में थी डिनर पार्टी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में आए सभी सदस्यों के लिए दिल्ली के मशहूर फाइव सेंसेज गार्डन में डिनर आयोजित किया था। केजरीवाल सीधे डिनर वेन्यू पर पहुंच गए और उन्होंने मनीष सिसोदिया को जिम्मेदारी दी कि वे जीएसटी काउंसिल के सदस्यों को लेकर वहां पहुंचें। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सिसोदिया ने उनसे भी डिनर में चलने का अनुरोध किया। इसके बाद जेटली डिनर में चलने के लिए राजी हो गए।

 

 
 

जेटली ने सीएम केजरीवाल पर लगाए थे आरोप

 

बता दें कि पिछले साल केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह उनके द्वारा आप नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि वाद की सुनवाई में देरी कर रहे हैं। वित्त मंत्री के वकील ने कहा कि केजरीवाल के वकील द्वारा उच्च न्यायालय में उनसे जिरह के दौरान गैरजरूरी सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। इस मामले के बाद अरविंद केजरीवाल ने राम जेठमलानी से अपना केस वापस ले लिया था। फिलहाल यह केस कोर्ट में है।

 

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, फूड एंड सप्लाई और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी पहुंचे थे। इनके अलावा अन्य राज्य के गणमान्य व्यक्ति और जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी पार्टी में मौजूद थे।  

Created On :   19 Jan 2018 11:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story