केजरीवाल ने दी अमित शाह को बहस की चुनौती, मिला यह दिलचस्प जवाब
- अमित शाह ने कहा
- 16 मई तक वे अगर राजनीति में रहते हैं तो मैं जरूर उनके साथ बहस करूंगा
- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दी बहस के लिए चुनौती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी है। केजरीवाल ने यह चुनौती बीजेपी के एक ट्वीट के रिप्लाई में दी है, जिसमें अमित शाह के हवाले से पूछा गया था कि अरविंद केजरीवाल ने इन चार सालों में दिल्ली के लोगों के लिए कितने काम किए है? अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "अमित शाह जी, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए। मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया.. मैं आपको चैलेंज देता हूं। आइए इसी राम लीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए- दिल्ली की सारी जनता के सामने।"
अमित शाह जी,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 23, 2018
जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए। मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया
मैं आपको चैलेंज देता हूँ। आइए इसी राम लीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए-दिल्ली की सारी जनता के सामने https://t.co/WPax601uSG
केजरीवाल ने बीजेपी के इसी ट्वीट के रिप्लाई में यह भी लिखा कि आपको दिल्ली के लोगों ने दो ही काम दिए थे- सफ़ाई और पुलिस। आपने दोनों का बेड़ा गर्क कर दिया। ना आपसे दिल्ली की सफ़ाई होती है और ना पुलिस संभलती है।
इसके कुछ ही देर बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी केजरीवाल को ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "अगर अरविंद केजरीवाल अगली 16 मई के बाद भी राजनीति में बने रहते हैं तो मैं निश्चित उनसे सभी मुद्दों पर बहस करूंगा और उनकी इच्छा को पूरा करूंगा।" अमित शाह के यह जवाब देते ही अरविंद केजरीवाल ने तुरंत उन्हें जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "अमित जी, आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की पर ऊपर वाला हमारे साथ है। बताइए, कब और कहां डिबेट करेंगे?"
अमित जी, आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की पर ऊपर वाला हमारे साथ है। बताइए, कब और कहाँ डिबेट करेंगे? https://t.co/cJKDAWEW9h
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 23, 2018
Created On :   23 Sept 2018 11:20 PM IST