40 योजनाओं की होम डिलिवरी पर रोक से खफा है केजरीवाल, ऐसे निकाली भड़ास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर (LG) अनिल बैजल द्वारा सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगाने से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बेहद खफा हैं। उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी ट्वीटर पर निकाली। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "इस तरह के प्रोग्रेसिव कदमों में रोक से मैं काफी दुखी हूं।"
I really feel sad that such a progressive step is being blocked https://t.co/DrknQVGquF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 27, 2017
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में LG के इस फैसले पर हमला बोलते हुए लिखा था, "एलजी के मुताबुक डिजिटाइज़ेशन अपनी पर्याप्त स्टेज पर पहुंच गया है। चुनी हुई सरकार कहती है कि डिजिटाइज़ेशन को घर-घर डिलीवरी से जोड़ना होगा। एलजी इस पर राजी नहीं है। तो सवाल यह उठता है कि लोकतंत्र में ऐसे हालात में किसका फैसला अंतिम होना चाहिए- एलजी का या सरकार का?
LG says digitisation enough.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 27, 2017
Elected govt says digitisation needs to be coupled wid doorstep delivery
LG does not agree
So, the question is - in a democracy, in such a situation, who shud have final say - LG or elected govt?? https://t.co/o1iNid6sxa
गौरतलब है कि LG अनिल बैजल ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें सरकार 40 सार्वजनिक सेवाओं की होम डिलिवरी करने वाली थी। इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली वालों के लिए झटका करार दिया था।
इन सार्वजनिक सेवाओं की होनी थी होम डिलिवरी
- सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, दिल्ली परिवार कल्याण योजना, विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, एसटी प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांग व्यक्ति को स्थायी पहचान पत्र,साल्वेन्सी (करदानक्षमता) सर्टिफिकेट,सर्ववाइविंग सदस्य प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण,नागरिक रक्षा स्वयंसेवी के रूप में नामांकन,विलंबित जन्म आदेश, विलंब मृत्यु आदेश,भूमि स्थिति रिपोर्ट,आरओआर जारी करना
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण,डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस,ड्राइविंग लाइसेंस के पते में परिवर्तन,परिवहन विभाग सेवा,आरसी एड्रेस चेंज,वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण,हाइपोथेफिकेशन एडिशन,हिप्पेशन समाप्ति,एनओसी जारी करना
- प्राथमिकता घरेलू कार्ड जारी करना, राशनकार्ड के लिए अलग कार्ड में सदस्य विवरण का नवीनीकरण
- नया जल कनेक्शन,घर के पुनर्निर्माण के बाद फिर से खोलना, नई सीवर कनेक्शन, म्यूटेशन
Created On :   27 Dec 2017 8:23 PM IST