केजरीवाल ने ठुकराया आशुतोष का इस्तीफा, कहा- ना, इस जन्म में तो नहीं

Arvind Kejriwal rejects Ashutosh resignation from Aam Aadmi Party
केजरीवाल ने ठुकराया आशुतोष का इस्तीफा, कहा- ना, इस जन्म में तो नहीं
केजरीवाल ने ठुकराया आशुतोष का इस्तीफा, कहा- ना, इस जन्म में तो नहीं
हाईलाइट
  • अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से नेता बने आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया
  • कपिल मिश्रा और कुमार विश्वास ने साधा AAP हाईकमान पर निशाना
  • संजय सिंह बोले- हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से नेता बने आशुतोष का इस्तीफा ठुकरा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस जन्म में वे आशुतोष का इस्तीफा कतई स्वीकार नहीं कर सकते। केजरीवाल ने लिखा है, "हम कैसे आप का इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं- ना, इस जनम में तो नहीं।"

 


गौरतलब है कि बुधवार सुबह आशुतोष ने ट्वीटर पर ही एक पोस्ट कर AAP से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, "हर सफर का अंत होता है और AAP के साथ मेरा सुंदर और क्रांतिकारी सफर अब खत्म हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को इसे स्वीकार करने की गुजारिश की है। मैंने यह फैसला बेहद निजी कारणों के चलते लिया है। मुझे सपोर्ट करने के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।"
 


आशुतोष के AAP से इस्तीफे के ऐलान के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिहं ने भी इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा, हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें। वहीं AAP नेता कुमार विश्वास ने इस इस्तीफे को लेकर पार्टी हाईकमान पर ही निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, "हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है आज़ादी मुबारक"

 

 


AAP से बर्खास्त हुए नेता कपिल मिश्रा ने भी आशुतोष के इस ऐलान पर पार्टी हाईकमान पर तंज कसा है। उन्होंने आशुतोष को इस मौके पर आजादी की मुबारकबाद दी है।

 

Created On :   15 Aug 2018 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story