केजरीवाल ने ठुकराया आशुतोष का इस्तीफा, कहा- ना, इस जन्म में तो नहीं
- अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से नेता बने आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया
- कपिल मिश्रा और कुमार विश्वास ने साधा AAP हाईकमान पर निशाना
- संजय सिंह बोले- हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से नेता बने आशुतोष का इस्तीफा ठुकरा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस जन्म में वे आशुतोष का इस्तीफा कतई स्वीकार नहीं कर सकते। केजरीवाल ने लिखा है, "हम कैसे आप का इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं- ना, इस जनम में तो नहीं।"
How can we ever accept ur resignation?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2018
ना, इस जनम में तो नहीं। https://t.co/r7Y3tTcIOZ
गौरतलब है कि बुधवार सुबह आशुतोष ने ट्वीटर पर ही एक पोस्ट कर AAP से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, "हर सफर का अंत होता है और AAP के साथ मेरा सुंदर और क्रांतिकारी सफर अब खत्म हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को इसे स्वीकार करने की गुजारिश की है। मैंने यह फैसला बेहद निजी कारणों के चलते लिया है। मुझे सपोर्ट करने के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।"
Every journey has an end. My association with AAP which was beautiful/revolutionary has also an end.I have resigned from the PARTY/requested PAC to accept the same. It is purely from a very very personal reason.Thanks to party/all of them who supported me Throughout.Thanks.
— ashutosh (@ashutosh83B) August 15, 2018
आशुतोष के AAP से इस्तीफे के ऐलान के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिहं ने भी इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा, हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें। वहीं AAP नेता कुमार विश्वास ने इस इस्तीफे को लेकर पार्टी हाईकमान पर ही निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, "हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है आज़ादी मुबारक"
हम सब मिलकर @ashutosh83B जी से अनुरोध करेंगे की वो अपना फ़ैसला वापस लें।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 15, 2018
हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है आज़ादी मुबारक
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 15, 2018
AAP से बर्खास्त हुए नेता कपिल मिश्रा ने भी आशुतोष के इस ऐलान पर पार्टी हाईकमान पर तंज कसा है। उन्होंने आशुतोष को इस मौके पर आजादी की मुबारकबाद दी है।
Happy Independence Day @ashutosh83B Ji
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 15, 2018
आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद
Created On :   15 Aug 2018 5:34 PM IST