उपचुनाव नतीजों के बाद PM मोदी पर जमकर बरसे केजरीवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में हुए 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनावों नतीजों के बाद बयानबाजी तेज हो गई है। कैराना और नूरपुर में बीजेपी की हार को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं जोकीहाट में जेडीयू उम्मीदवार की हार पर केसी त्यागी ने कहा कि तेल कीमतों को लेकर देश में गुस्सा है और इसका असर नतीजों में देखने को मिला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता का धन्यवाद दिया।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।"
आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2018
अभी तक लोग पूछते थे - विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।
जोकीहाट में हार पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। उपचुनाव नतीजों पर पेट्रोल-डीजल कीमतों की वृद्धि का भी असर था। इसलिए कीमतों में हुई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।"
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूं। यह जनता की जीत है। आप सबको हार्दिक बधाई और धन्यवाद।" अररिया के जोकीहाट में आरजेडी उम्मीदवार की जीत हुई है।
जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूँ। ये जनता की जीत है। आप सबों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद। #bypoll pic.twitter.com/7EeQlqQbXd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2018
उपचुनाव नतीजों में यूपी में दोनों ही सीटों पर बीजेपी की हार मिली तो वहीं बिहार में भी आरजेडी उम्मीदवार ने बीजेपी की सहयोगी जेडीयू प्रत्याशी को मात दी। पश्चिम बंगाल के महेशतला में टीएमसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है तो मेघालय में मुकुल संगमा की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है।
Created On :   31 May 2018 6:57 PM IST