आशुतोष ने कहा- नरेंद्र मोदी पकौड़ा क्रांति के जनक, हो गए ट्रोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पकौड़ा को लेकर किए गए कमेंट के बाद ट्विटर पर ट्रोल हो गए। दरअसल आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”देश में पकौड़ा क्रांति का आगाज हो चुका है। मोदी जी इस क्रांति के जनक हैं। 2019 चुनाव में पकौड़ा क्रांति रंग लाएगी।” इस दौरान आप नेता ने न्यूज़पेपर की फोटो भी शेयर की। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ”कांग्रेस सरकार ने जब मनरेगा योजना शुरू की थी तब मर गए थे क्या? तब विरोध क्यों नहीं किया। साल भर में 100 दिन गेंती-फावड़ा लेकर काम करो और 250 दिन बेरोजगार रहो, क्या इसे रोजगार मानोगे?
दूसरे यूजर कुलदीप सिंह ने लिखा- ”इसी पकौड़ा क्रांति से जहां मेहनतकश लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वह दूसरों को रोजगार देने में भी समर्थ होगा। हां, हराम की कमाई पर पलने वाले चंदाखोर जरूर भूल गए हैं कि 1 करोड़ के समोसे निगलने वाला उनका सरदार कभी इन्हीं पकौडों के साथ अपनी जिदंगी बिताता था।"
आनंद शर्मा ने लिखा- 2014 में चायवाला कहकर प्रधानमंत्री जी का मजाक बनाया था तब तुम्हारी जनता ने लोकसभा चुनाव में क्या गत की थी याद तो होगा, इस बार तो चाय के साथ पकौड़ा भी है।
देश में पकौड़ा क्रांति का आग़ाज़ हो चुका है । मोदी जी इस क्रांति के जनक हैं । २०१९ चुनाव में पकौड़ा क्रांति रंग लायेगी । pic.twitter.com/xDsfJ7QemS
— ashutosh (@ashutosh83B) February 11, 2018
इसी पकौडा क्रांति से जहॉ मेहनतकश लोगो को अपना व्यव्साय शुरू करने की प्ररेणा मिलेगी वही दूसरी ओर वह दूसरों को रोजगार देने में भी समर्थ होगा
— Maj.Kuldeep Singh (@Majorkdc) February 11, 2018
हॉ हराम की कमाई पर पलने वाले चंदाखोर जरूर भूल गए है कि 1 करोड के समोसे निगलने वाला उनका सरदार कभी इन्ही पकौडों के साथ अपनी जिदंगी बिताता था pic.twitter.com/HvLNNSziR9
कांग्रेस सरकार ने जब मनरेगा योजना शुरू की थी तब मर गए थे क्या?तब विरोध क्यों नहीं किया।साल भर में 100दिन गेंती फावड़ा लेकर काम करो और 250 दिन बेरोजगार रहो क्या इसे रोजगार मानोगे?
— Mahendra (@mahendra899) February 11, 2018
2014 में चाय वाला कहकर प्रधानमंत्री जी का मज़ाक बनाया था तब तुम्हारी जनता ने लोकसभा चुनाव में क्या गत की थी याद तो होगा इस बार तो चाय के साथ पकोड़ा भी है !
— anand sharma (@anandsharma_bjp) February 11, 2018
Created On :   11 Feb 2018 5:32 PM IST