आशुतोष बोले- 2014 इलेक्शन में पार्टी ने विरोध के बावजूद उनका सरनेम जोड़ा

Ashutosh Says despite his Protest AAP used his Surname in 2014 Polls
आशुतोष बोले- 2014 इलेक्शन में पार्टी ने विरोध के बावजूद उनका सरनेम जोड़ा
आशुतोष बोले- 2014 इलेक्शन में पार्टी ने विरोध के बावजूद उनका सरनेम जोड़ा
हाईलाइट
  • AAP नेता आतिशी मार्लेना को अपने नाम से सरनेम हटाने के लिए पार्टी ने कहा था।
  • आम आदमी पार्टी में इन दिनों सरनेम को लेकर बवाल मचा हुआ है।
  • पूर्व AAP नेता आशुतोष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने विरोध के बावजूद उनका सरनेम जोड़ा गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में इन दिनों सरनेम को लेकर बवाल मचा हुआ है। पहले जहां AAP नेता आतिशी मार्लेना को अपने नाम से सरनेम हटाने के लिए पार्टी ने कहा था तो वहीं अब पार्टी से इस्तीफा दे चुके आशुतोष ने खुलासा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने विरोध के बावजूद उनका सरनेम जोड़ा था। बता दें कि आशुतोष अपने नाम के आगे सरनेम नहीं लगाते हैं। कई सालों पहले उन्होंने अपने नाम से सरनेम हटा दिया था।

आशुतोष ने ट्विट कर कहा, "मेरे 23 साल के पत्रकारिता करियर में किसी ने मुझसे जाति या सरनेम नहीं पूछा। मुझे केवल मेरे नाम से जाना जाता था। लेकिन जब 2014 में मुझे AAP कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया गया तो मेरे विरोध के बावजूद भी मेरा सरनेम बताया गया। मुझे कहा गया कि सर आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं।"

 

 


हालांकि इसके बाद आशुतोष ने एक और ट्वीट किया और कहा-  "टीवी के चील-गिद्धों ने मेरे ट्वीट को गलत समझा। मैं "आप" में नहीं हूं ना ही पार्टी  के अनुशासन से बंधा हूं। अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हूं। मेरे शब्दों का इस्तेमाल कर "आप" पर हमला करना गलत है। ये मीडिया की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल है। मुझे बख्श दो। मैं "आप" का कार्यकर्ता नहीं हूं।"

 

 

 

 

 

 

Created On :   29 Aug 2018 9:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story