स्टिंग : भाजपा सांसद ने कहा-असम सरकार के सभी मंत्री लेते हैं कमीशन

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम के तेजपुर से भाजपा सांसद आरपी शर्मा ने एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सर्वानंद सोनोवाल सरकार के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री परिमल शुक्ल वैद्य को छोड़ कर सभी मंत्रियों द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही। शर्मा ने बताया इन मंत्रियों ने कमीशन के बदौलत कई फार्म खरीदे हैं, और अपने ठेकेदार भी बना लिए हैं।
सिंचाई मंत्री लेते हैं 3 प्रतिशत कमीशन
शर्मा ने सिंचाई मंत्री रंजीत दत्त के बारे में बताया कि उन्होंने अपने कमीशन की राशि लेने के लिए दो एजेंसियां खोल रखी हैं। शर्मा के अनुसार रंजीत सिंचाई विभाग में कुल 1900 करोड़ में से 57 करोड़ रुपये का कमीशन लेंगे। सांसद शर्मा ने यहां तक बताया कि उनके स्वयं के लड़के को 29 लाख का ठेका लेने के बदले 3 प्रतिशत कमीशन देना पड़ा था। शर्मा ने बताया कि दत्त 3 प्रतिशत से कम कमीशन नहीं लेते।
मुख्यमंत्री को बता चुके हैं समस्याएं
स्टिंग में संसद शर्मा ने कहा है कि बाहर के लोग असम में पैसे देकर काम पा लेते हैं वहीं असम के मूल लड़कों को कमीशन के आभाव में काम नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से कई बार बात की है। मगर अभी तक कोई भी नतीजा हासिल नहीं हुआ है। कुजेंद्र जिले के दिसपुर स्थित सचिवालय में सिंचाई विभाग के सचिव के पास मिले 40 लाख रुपये का खुलासा करते हुए शर्मा ने बताया कि यह रकम मंत्री रंजीत दत्त की ही थी।
मुख्मंत्री ने मांगे आरोपों के तथ्य
इस वीडियो के आने के बाद भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास ने कहा है कि इस विषय में उन्होंने सांसद आरपी शर्मा से बात की है। जिस पर शर्मा ने इस प्रकार का कोई भी बयान देने की बात से इनकार कर दिया है। वहीं शर्मा के करीबी लोगों ने बताया है शर्मा ने ऑफ़ द रिकॉर्ड बातें कही हैं, जिसे धोखे से रिकॉर्ड किया गया है। मुख्मंत्री ने आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए शर्मा को कही गई बातों का तथ्य देने को कहा है। वहीं मंत्री रंजीत दत्त ने सांसद शर्मा से आरोपों का प्रमाण मांगते हुए उन्हें पागल करार दिया है।
Created On :   4 Oct 2017 8:59 PM IST