- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Assembly elections: BJP gains in Maharashtra, Haryana
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र, हरियाणा में भाजपा को बढ़त

हाईलाइट
- विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र, हरियाणा में भाजपा को बढ़त
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11 सीटों पर और उसकी सहयोगी शिव सेना 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आईएएनएस-सीवोटर ने यह जानकारी दी।
मतगणना के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) छह सीटों पर वहीं उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं।
वहीं हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस दो सीटों पर और जननायक जनता पार्टी (जजपा) एक सीट पर आगे चल रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।