उप्र समेत देश के कई राज्यों में तूफान का कहर, 12 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तूफान और बारिश ने बुधवार को एक बार फिर देश के कई राज्यों में कहर बरपाया। उत्तर प्रदेश और असम समेत कई जगहों पर आए तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की खबर है। इसमे उत्तर प्रदेश के 11 और असम का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं 22 लोग घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने जिलाधिकारियों से नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को मुआवजा देने को भी कहा है।
यूपी सरकार ने जारी किए आंकड़े
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि सूबे के इटावा जिले में चार, मथुरा में तीन, आगरा में एक, कानपुर में एक, अलीगढ़ में एक और फिरोजपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कम से कम 11 लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा के एतमादपुर में मकान पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौसम के कहर से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल या कल सुबह तक राहत पहुंचाएं।
134 लोगों की गई थी जान
बता दें कि इससे पहले दो और तीन मई को आए तूफान में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में तेज आंधी चलने और आसमान से बिजली गिरने से कम से कम कम 134 लोगों की जान चली गई थी और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यूपी में आए भयंकर तूफान के कारण सीएम योगी ने अपना कर्नाटक दौरा अधूरा छोड़ यूपी वापस लौट गए थे।उन्होंने धूल भरे तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इस दौरान आगरा के फतेहाबाद में तूफान से प्रभावित लोगों को चेक भी बांटे गए थे। यहां मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक बांटे गए थे।
Created On :   10 May 2018 12:18 AM IST