- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Atish Ali's OCI card canceled, He told PM Modi 'divider in chief'
दैनिक भास्कर हिंदी: आतिश अली का OCI कार्ड हुआ रद्द, PM मोदी को बताया था 'डिवाइडर इन चीफ'

हाईलाइट
- भारत सरकार ने आतिश अली का OCI कार्ड रद्द किया
- आतिश ने अपने स्वर्गीय पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छिपाई थी
- पत्रिका 'टाइम' के अपने लेख में PM मोदी को बताया था भारत का 'डिवाइडर इन चीफ'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा लेखक और पत्रकार आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटीजनशीप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड रद्द कर दिया गया है। ब्रिटेन में जन्मे आतिश अली का OCI कार्ड अपने स्वर्गीय पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छिपाने के कारण रद्द किया गया है। गृह मंत्रालय ने भी गुरूवार को इस कार्ड के लिए आतिश को अयोग्य ठहराया है। बता दें कि आतिश ने अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का 'डिवाइडर इन चीफ' बताया था।
Mr. Aatish Ali Taseer, while submitting his PIO application, concealed the fact that his late father was of Pakistani origin.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 7, 2019
दरअसल आतिश के दिवंगत पिता सलमान तासीर पाकिस्तानी थे, जिसकी जानकारी आतिश ने भारत सरकार से छिपा रखी थी। इस बात कि जानकारी उन्होंने OCI कार्ड का आवेदन जमा करते हुए भी नहीं दी थी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, आतिश OCI कार्ड के लिए अयोग्य हो चुके हैं क्योंकि यह कार्ड ऐसे व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता, जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तान मूल के हों और आतिश ने बहुत ही बुनियादी आवश्यकताओं और छिपी जानकारी का अनुपालन नहीं किया।
Thus, Aatish Ali Taseer becomes ineligible to hold an OCI card as per the Citizenship Act, 1955. He has clearly not complied with very basic requirements and hidden information.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 7, 2019
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आतिश को अपने OCI कार्ड के बारे में अपना उत्तर और आपत्तियाँ प्रस्तुत करने का अवसर भी दिया गया था, लेकिन वह नोटिस पर विवाद करने में विफल रहे। इस पर आतिश का कहना है कि उन्हें अपना जवाब देने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त समय ही नहीं दिया गया।
Mr. Taseer was given the opportunity to submit his reply/objections regarding his PIO/OCI cards, but he failed to dispute the notice.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 7, 2019
क्या है OCI कार्ड ?
बता दें कि OCI कार्ड भारतीय मूल के विदेशियों को भारत आने, यहां रहने और काम करने का अधिकार देता है। इसके अलावा उन्हें वोट देने और संवैधानिक पद प्राप्त करने जैसे कुछ अन्य अधिकार नहीं दिए जाते हैं। वहीं नागरिकता अधिनियम के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति धोखे से OCI कार्ड प्राप्त करता है तो तो उस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन रद्द करके ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है। साथ ही उस व्यक्ति पर हमेशा के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'द प्रिंट' ने गुरुवार को अपनी एक स्टोरी में लिखा था कि 'टाइम पत्रिका में मोदी की आलोचना वाले लेख के बाद सरकार लेखक आतिश का OCI कार्ड रद्द करने के लिए विचार कर रही है।' इस पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 'द प्रिंट' द्वारा लिखी गई यह स्टोरी पूर्ण रूप से गलत और तथ्यहीन है।
"Govt. considers revoking Author Aatish Ali Tasser's OCI card after his Time article..", as reported by #ThePrint, is a complete misrepresentation and is devoid of any facts.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 7, 2019
बता दें कि आतिश तासीर ने अमरीका की प्रतिष्ठित पत्रिका 'टाइम' के इस साल के मई अंक में पीएम मोदी पर एक लेख लिखा था। इस पत्रिका के 20 मई 2019 वाले अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कवर पेज पर छपे आतिश के लेख के शीर्षक में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ 'India's Divider In Chief' लिखा गया था। जिसके बाद इस लेख और उसके शीर्षक को लेकर भारत में काफी विवाद भी हुआ था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी की नागरिकता बताने से गृह मंत्रालय का इनकार, चुनाव के दौरान मचा था हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल की नागरिकता पर SC ने कहा- कागज पर लिख देने से कोई विदेशी नहीं हो जाता
दैनिक भास्कर हिंदी: कैनेडियन नागरिकता पर बोले अक्षय - 'मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट मगर कभी छिपाया नहीं'
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान में जन्में शख्स को मिलेगी नागरिकता
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तानी में सताए गए 45 अल्पसंख्यकों को मिली भारत की नागरिकता