मुंबई और अन्य शहरों को दहलाना चाहता था आतंकी, जुहू में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने रविवार को एक 32 साल के संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया है। महाराष्ट्र एटीएस ने पकड़े गए संदिग्ध के फिदायीन आतंकी होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में आतंक की एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।
कराची में मिली थी ट्रेनिंग
एटीएस के मुताबिक फिदायीन आतंकी को मुंबई के जुहू से पकड़ा गया है। अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार शख्स को पिछले दिनों पाकिस्तान के आतंकी संगठनों द्वारा कराची में ट्रेनिंग भी दी गई थी, जिसके बाद वह दुबई के रास्ते भारत आया था। पिछले कई दिनों से वह महाराष्ट्र में रहकर मुंबई समेत देश के कुछ अन्य शहरों में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था। सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने इस आतंकी के पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।
Maharashtra Anti Terrorist Squad arrested a 32-year-old man, on May 11 from Juhu, who was planning a terror attack in the state other parts of the country. Man sent to police custody till May 21.
— ANI (@ANI) May 13, 2018
21 मई तक की पुलिस कस्टडी में आतंकी
जांच एजेंसियां फिलहाल फिदायीन आतंकी से पूछताछ कर रही है। आतंकी को 21 मई तक की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। रमजान से पहले हुई इस गिरफ्तारी को आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रूप में माना जा रहा है। मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने रमजान के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में सतर्कता बरतने के लिए सुरक्षा संबंधी अडवाइजरी जारी है। वहीं जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को देखते हुए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
मुंबई हुआ था आतंकी हमले का शिकार
महाराष्ट्र पहले भी एक बड़े आतंकी हमले का शिकार हो चुका है। ऐसे में आतंकी मनसूबे रखने वाले व्यक्ति को योजना बनाने पर ही पकड़ लेना निरोधक दस्ते के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि 26 नवंबर 2008 की शाम कोलाबा के समुद्री तट पर हथियारों से लैस एक बोट से दस पाकिस्तानी आतंकी पहुंचे थे और मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे।
Created On :   13 May 2018 9:44 PM IST