भीड़ ने की पत्थरबाजी, 24 कांवडिए, ITBP जवान, पुलिसकर्मी घायल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:58 AM IST
भीड़ ने की पत्थरबाजी, 24 कांवडिए, ITBP जवान, पुलिसकर्मी घायल
डिजिटल डेस्क, बरेली। कांवड़ यात्रा पर निकले यात्री भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी का शिकार हो गए। घटना में 24 कांवड़िये, 6 आईटीबीपी के जवान व पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना पर एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। इस घटना के चलते एक पुलिस ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया है और शांति बनाये रखने की कोशिश की जा रही है।
अभी तक घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को ही भगवान शिव को जल चढ़ा दिया गया है। लेकिन कांवड़ियों के अपनी कावड़ यात्रा पूरी करने का सिलसिला अभी भी जारी है। इससे पहले जलेसर-आगरा मार्ग पर टेढ़ी बगिया चौराहे के पास रास्ते से कार हटाने को लेकर युवकों और कांवड़ियों में विवाद हो गया था। युवकों ने कांवड़ियों पर हमला बोल दिया।
Created On :   23 July 2017 10:11 AM IST
Next Story