अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला, एसपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल 

Attack on the administration team that arrived to take action on encroachment, two policemen including SP injured
अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला, एसपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल 
बुलडोजर कार्रवाई का हिंसक विरोध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला, एसपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल 

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में सिटी एसपी (सेंट्रल) अमरीश राहुल के साथ दो अन्य पुलिसकर्मियों को चोटे आई है। 

दरअसल, पटना प्रशासन के अधिकारी बिहार राज्य आवासीय बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बने 90 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान लोग उग्र हो गए और उन्होंने प्रशासन के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। 

जानकारी के मुताबिक, मामला पटना के नेपाली नगर का है, जहां प्रशासन के लोग बुलडोजर लेकर 90 अवैध मकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की और कई सरकारी वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया। उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले भी दागे और बल प्रयोग भी किया। 

हिंसक झड़प के बीच सिटी एसपी अमरीश राहुल को भी चेहरे पर चोट लगी और वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह पहुंचे और तुरंत पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। 

डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशासन कानूनी तरीके से नेपाली नगर इलाके में अवैध रूप से बने निर्माण को गिराने का काम कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों की तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिसमें सिटी एसपी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने 12 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। 

आपको बता दे, बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन रविवार सुबह ही एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर और 2000 से भी ज्यादा पुलिस बल नेपाली नगर पहुंचा और अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू किया। 

Created On :   3 July 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story