उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने आतंकी को किया ढेर

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के जोरावर में सेना ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से रात तीन बजे के करीब उरी सेक्टर के जोरावर पोस्ट इलाके में हुई। घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम करने के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहा हैं।
ये भी पढ़े-भारत के DGMO ने पाकिस्तान को चेताया, जवाब देने का हक़ जताया
गौरतलब है कि इससे पहले 24 सितंबर को जम्मू कश्मीर के बारामुला के पास उरी सेक्टर के एक गांव में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर, तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को मार गिराया। ये सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था। आतंकियों ने शनिवार रात के अंधरे में सीमा पार से घुसपैठ की है। सुरक्षा बलों के नजर में आने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी गांव में घुस गए और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं। आतंकी जिस गांव में छुपे हुए हैं वह नियंत्रण रेखा के करीब है।
इससे पहले भी कर चुके आतंकी घुसपैठ की कोशिश
इससे पहले भी सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर चुके हैं। कुछ वक्त पहले माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। सेना और आतंकियों के बीच लम्बे समय तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से होती जोरदार गोलीबारी के बीच सेना ने पांचों आतंकी मार गिराए थे। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।
सेनाध्यक्ष का पाक को कड़ा संदेश
पाकिस्तान की बढ़ती गुस्ताखियों के बाद सोमवार को भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाक को कड़ा संदेश दिया। सेनाध्यक्ष ने कहा है कि "तुम सरहद पार कर आओ हम तुम्हें जमीन में ढाई फीट नीचे गाड़ते रहेंगे।"
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, "आतंकवादी तैयार बैठे हैं और हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे है। हम उन्हें ढाई फुट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे। सर्जिकल स्ट्राइक से एक संदेश हमने दिया था। अगर जरूरत पड़ी तो फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।"
Created On :   26 Sept 2017 9:17 AM IST