जेल में गंदगी से आजम को हो सकता है कोरोना : रामगोविंद

Azam may get corona due to dirt in jail: Ramgovind
जेल में गंदगी से आजम को हो सकता है कोरोना : रामगोविंद
जेल में गंदगी से आजम को हो सकता है कोरोना : रामगोविंद
हाईलाइट
  • जेल में गंदगी से आजम को हो सकता है कोरोना : रामगोविंद

सीतापुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। सपा सांसद आजम खां से जिला जेल में मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि उनके बैरक में गंदगी बहुत है। ऐसे में आजम खां को कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है।

चौधरी ने कहा कि रामपुर सांसद और उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है, वे लोग जल्द ही न्यायालय का सहारा लेंगे। जेल में उन्हें अब तक बी श्रेणी की सुविधाएं नहीं दी गई है। उनको तनहाई में रखा गया है। जो काम नहीं होना चाहिए, वो सब उनके साथ हो रहा है। जेल के अंदर आजम खां और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।

आजम खां को जेल भेजने के सवाल पर उनका कहना था कि मुसलमानों को डराने के लिए उन्हें (आजम खां) जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है। मुस्लिम विरोधी काम ही किया जा रहा है। जबकि देश की आजादी में जितना हाथ हिंदुओं का था, उतना मुसलमानों का भी।

उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार कोरोना से भी खराब है। हम लोगों में कोरोना का भय इसलिए नहीं है, क्योंकि हम चौकन्ना हैं।

Created On :   17 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story