आजमी ने कहा- श्री श्री के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई, पुरोहित बोले मंदिर वहीं बनेगा

Azmi demanded legal action against Sri Sri Ravi Shankar on dispute
आजमी ने कहा- श्री श्री के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई, पुरोहित बोले मंदिर वहीं बनेगा
आजमी ने कहा- श्री श्री के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई, पुरोहित बोले मंदिर वहीं बनेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी ने विधानसभा में अयोध्या विवाद पर बयान देने वाले श्री श्री रविशंकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। आजमी ने कहा कि श्री श्री का बयान मुसलमानों के लिए धमकी है। मुंबई जैसे संवेदनशील शहर में इस तरह के बयान से माहौल खराब हो सकता है। पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान आजमी ने यह बात कही। लेकिन भाजपा सदस्य इससे नाराज हो गए। संसदीय कार्यमंत्री गिरीष बापट ने कहा कि आप अबू आजमी हैं वह श्री श्री रविशंकर हैं, आप इसका फर्क समझिए। हम राममंदिर बनाकर ही रहेंगे। भाजपा सदस्यों के लगातार हमले के बाद आजमी यह कहते हुए बैठ गए कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा।

राममंदिर के लिए जमीन छोड़ें मुसलमान: राजपुरोहित
बाद विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के मुख्य प्रतोद विधायक राज पुरोहित ने आजमी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि श्री श्री ने समझदारी भरी पहल की है। अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए यह सभी की भावना है। मुसलमान भाइयों को बड़ा दिल दिखाते हुए जमीन राममंदिर के लिए छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का नेक कार्य करने वाले की गिरफ्तारी की बात करना मुर्खता पूर्ण रवैया है।

ओवैसी ने भी कया था पलटवार
इससे पहले आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के राम मंदिर मुद्दे पर दिए गए सीरिया जैसी स्थिति बनाने वाले बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि श्री श्री का इस देश के संविधान में कोई विश्वास नहीं है। बता दें कि सोमवार को एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान रविशंकर ने कहा था कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनाने में ज्यादा देरी की गई तो वहां सीरिया जैसे हालात उत्पन्न हो जाएंगे। उसके बाद श्री श्री के इस बयान पर सोशल मीडिया से लेकर हर तरह की मीडिया में जोरदार हंगामा हुआ था।

Created On :   6 March 2018 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story