बाबरी मस्जिद अयोध्या में ही बने: मौलाना कल्बे जव्वाद

Babri Mosque Never Be Relocated From Ayodhya Says Shia Cleric Kalbe Jawad
बाबरी मस्जिद अयोध्या में ही बने: मौलाना कल्बे जव्वाद
बाबरी मस्जिद अयोध्या में ही बने: मौलाना कल्बे जव्वाद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बीजेपी नेताओं और हिन्दू धर्माचार्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अयोध्या के अलावा और कहीं भी बाबरी मस्जिद कबूल नहीं है। बीजेपी को नसीहत देते हुए जव्वाद ने कहा कि मंदिर-मस्जिद की बातकर देश को गुमराह न करें। बीजेपी विकास की बात करे। 

उन्होंने कहा, मीर बाकी (दावा है कि मस्जिद का निर्माण कराया) के बारे में साफ किया कि सही मायने में ये साबित नहीं है कि वे शिया हैं या सुन्नी। उन्होंने कहा कि अयोध्या मसले में शिया समुदाय कोई पक्ष नहीं है तो समझौते का कोई मतलब नहीं है। सभी पक्षों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए। 

हज में सब्सिडी जायज है
हज सब्सिडी खत्म करने के मुद्दे पर कल्बे जव्वाद ने कहा, हज में सब्सिडी जायज है। हालांकि उन्होंने केन्द्र सरकार की तरफ से सब्सिडी की धनराशि मुस्लिमों की पढ़ाई में खर्च करने के फैसले का स्वागत किया। कल्बे जव्वाद ने कहा, मुसलमानों के धार्मिक कार्यक्रमों में सरकारी खर्चे पर ही रोक क्यों लगती है जबकि इलाहाबाद और अन्य मेलों के अलावा हिन्दू धार्मिक अनुष्ठानों पर सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि मदरसों में मुस्लिमों के बच्चे योग्यता हासिल कर डॉक्टर-इंजिनियर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।

धनउगाही के लिये प्रदेश में अनगिनत फर्जी मदरसे भी संचालित
जव्वाद ने माना कि केवल धनउगाही के लिये प्रदेश में अनगिनत फर्जी मदरसे भी संचालित हैं, जिनके खुलासे के लिये सरकार मदरसों का पंजीकरण करा रही है। तीन तलाक को नाजायज करार देते हुए उन्होंने सुन्नी धर्मगुरुओं से अपील की कि वे अपने अनुयायियों को तीन तलाक से रोकें ताकि सरकार धार्मिक मसलों में दखल न दे सके।

इस दौरान कल्बे ने भाजपा सरकार को समाजवादी पार्टी सरकार की तुलना में अच्छा बताया। उन्होंने कहा, भाजपा अच्छा काम कर रही है। 

Created On :   21 Jan 2018 9:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story