48 घंटे ही जिंदा रहा 13 साल की रेप विक्टिम का बच्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल की रेप पीड़िता से पैदा हुए बच्चे की जन्म के 48 घंटे के बाद मौत हो गई। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत रविवार को हुई है। शुक्रवार को लड़की की सिजेरियन डिलिवरी कराई गई थी। उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन डिलिवरी के 48 घंटे बाद रविवार को बच्चे की मौत हो गई। उसे पैदा होने के बाद एनआईसीयू में रखा गया था। जन्म के वक्त उसका जन्म 1.8 किलोग्राम था। बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था तो ऐसे में उसके ज्यादात्तर अंग विकसित नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को 31 सप्ताह का गर्भ गिरा देने की मंजूरी दी थी। लेकिन जब डॉक्टर गर्भपात की कोशिश कर रहे थे तो पाया कि इससे नाबालिग को खतरा हो सकता है। ऐसे में उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चा पैदा करने का फैसला किया। बच्चे की 13 वर्षीय मां अभी अस्पताल में हैं, उसका इलाज अस्पताल महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक आनंद की निगरानी में चल रहा है।
कोर्ट ने दी थी मंजूरी
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने मेडिकल टीम की रिपोर्ट को आधार मानते हुए अबॉर्शन को मंजूरी दी थी। बच्ची के प्रेग्नेंट होने की जानकारी तब मिली थी, जब उसके पेरेंट्स अपनी बेटी के शरीर में हो रहे बदलावों और बढ़ते मोटापे के इलाज के लिए एक लेडी डॉक्टर के पास गए। मुंबई में रहने वाली 7th क्लास की विक्टिम ने बताया था कि उसके पिता के साथ काम करने वाले शख्स ने ही उसके साथ रेप किया था।
Created On :   11 Sept 2017 9:33 PM IST