केरल के 2 टीवी चैनलों पर से प्रतिबंध हटे

Ban on 2 TV channels in Kerala lifted
केरल के 2 टीवी चैनलों पर से प्रतिबंध हटे
केरल के 2 टीवी चैनलों पर से प्रतिबंध हटे
हाईलाइट
  • केरल के 2 टीवी चैनलों पर से प्रतिबंध हटे

तिरुवनंतपुरम, 7 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दो मलयालयी टीवी चैनलों -एशियानेट न्यूज और मीडिया वन- पर लगे प्रतिबंध शनिवार को हटा लिए हैं।

एशियानेट न्यूज के अनुसार, प्रतिबंध देर रात 1.30 बजे हटाया गया, तब से चैनल ऑन एयर है। इसी तरह मीडिया वन भी वापस ऑन एयर हो गया है।

एशियानेट न्यूज और मीडिया वन पर लगा 48 घंटे का प्रतिबंध बीती रात 7.30 बजे शुरू हुआ था। यह प्रतिबंध उन पर सरकारी कार्रवाई की निंदा करने को लेकर लगाया गया था।

राज्य के सभी नेताओं ने प्रतिबंध के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी थी और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया था।

Created On :   7 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story