- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bangladesh always wants peaceful coexistence with its neighbors: Hasina
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है : हसीना

हाईलाइट
- बांग्लादेश हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है : हसीना
ढाका, 18 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश को युद्ध करना पसंद नहीं है और वह अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है। हसीना ने बांग्लादेशी नौसेना में एक अत्याधुनिक युद्धपोत को शामिल करने कार्यक्रम के दौरान कहा कि लेकिन, हमें अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा करने की जरूरत है।
हसीना ने चीन निर्मित युद्धपोत बीएनएस संग्राम की कमीशनिंग के मौके पर अपने आधिकारिक निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, हमें अपने समुद्री क्षेत्रों और उसके संसाधनों का बचाव करने के लिए अपने नौसैनिक बल को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बांग्लादेशी नौसेना की देश की संप्रभुता की रक्षा करने की क्षमता मजबूत होगी।
बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल औरंगजेब चौधरी ने औपचारिक रूप से इस्सा खान नेवल बेस, चटोग्राम में प्रधानमंत्री की ओर से कप्तान आरिफुर रहमान को जहाज की कमीशनिंग फरमान सौंपा।
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में हिस्सा लेने के लिए बीएनएस संग्राम शुक्रवार को लेबनान के लिए रवाना होगा।
अपने संबोधन में शेख हसीना ने कहा, 1971 के महान स्वतंत्रता संग्राम के बाद राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान ने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ नव-स्वतंत्र देश का सफर शुरू किया था। इसके साथ ही हसीना ने भारत के योगदान को भी याद किया।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता ने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ नव-स्वतंत्र देश का निर्माण किया। सेना, नौसेना और वायु सेना देश की संप्रभुता का प्रतीक है। बांग्लादेश की नौसेना ने भारत से मिले दो जहाजों के साथ अपना पहला सफर शुरू किया।
उसने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने आजादी के तुरंत बाद सबसे पहले बांग्लादेश के वैधानिक अधिकारों को अपने समुद्री क्षेत्रों में स्थापित करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन 1975 के बाद की सरकारों ने इस पर कुछ नहीं किया।
शेख हसीना ने कहा कि 21 साल बाद 1996 में पदभार संभालने के बाद, उनकी अवामी लीग सरकार ने आवश्यक डेटा और जानकारी एकत्र की और कानूनी उपाय किए।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 1974 में शेख मुजीबुर रहमान द्वारा अपनाई गई रक्षा नीति के मद्देनजर फोर्सेज गोल 2030 नामक एक परिप्रेक्ष्य योजना तैयार की है और सशस्त्र बलों को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए तेजी से कार्यान्वयन शुरू किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने अपनी समुद्री सीमा की रक्षा की है। उन्होंने याद किया कि पड़ोसी देश भारत और म्यांमार के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखते हुए बांग्लादेश ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कानूनी लड़ाई जीती है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा और बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में अपने विशाल संसाधनों का उपयोग करने पर प्राथमिकता दी है।
हसीना ने यह भी कहा कि बांग्लादेश की नौसेना को देश के विशाल समुद्री क्षेत्र और उसके संसाधनों की रक्षा करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी-आधारित ज्ञान के साथ और मजबूत बनाने की आवश्यकता है।
इस दौरान हसीना ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खास हिदायतें बरतने की भी अपील की।
देश में गुरुवार को रिपोर्ट किए गए 3,803 नए मामलों के साथ संक्रमितो की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।
कोरोनावायरस संक्रमणों की संख्या के मामले में बांग्लादेश अब दुनिया में 18वें स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1,343 तक पहुंच गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस, सप्ताहांत के पहले कोई राहत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प
दैनिक भास्कर हिंदी: एसबीआई को 398 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली दिल्ली की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह के निर्देश पर 169 रैपिड एंटीजन सेंटर्स पर मुफ्त में शुरू हुई कोरोना जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई ने निजी कंपनी के निदेशक के लॉकर से 28 लाख रुपये जब्त किए