चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम

Bank will closed for four days
चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम
चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्‍योहार में कैश निकालना है अथवा कोई अन्य बैंक संबंधी काम है अभी से सभी काम पूरा कर लें क्योंकि दीवाली में चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। दीपावली पर बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। 14 अक्तूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद है। जबकि 15 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। उसके बाद 16, 17 और 18 अक्तूबर को बैंक खुले रहेंगे। 19 को दीपावली है तो बैंकों में छुट्टी रहेगी।

जबकि 20 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। 21 अक्तूबर को भैयादूज है तो इस कारण भी बैंक में छुट्टी रहेगी। 22 अक्तूबर को रविवार के कारण लगातार चौथे दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे। 23 अक्तूबर से बैंक खुलेंगे। हालांकि बैंको ने कहा है कि इस दौरान सभी बैंकों के एटीएम में कैश लोडिंग के विशेष इंतजाम रहेंगे।

एटीएम में नहीं रहते पैसे

अक्‍सर देखा जाता है कि‍ त्‍योहार के वक़्त लोग अपने पास पैसा सेव रखने के लिए आम द‍िनों की अपेक्षा जरूरत से ज्‍यादा पैसा न‍िकालते हैं। इस दौरान लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं। और भविष्य में दिक्कत न हो इसलिए भी ये कदम उठाते हैं। ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम में कैश की उचित व्यवस्था करने के बाद भी कई बार एटीएम दूसरे द‍िन ही खाली हो जाते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि त्‍योहार की रंगत फीकी न पड़े तो चार दिन अवकाश के पहले बैंक से अपनी जरूरतों के मुताबि‍क रुपये न‍िकाले जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन बैंकिंग से भी नगदी की परेशानी से बचा जा सकता है। अगर आप नेट बैंकिंग के जरिए खरीदारी करते हैं या करना चाहते हैं तो ये इससे आपको सहूलियत होगी। जबसे मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया है तबसे डिजिटल बैंकिंग की तरफ लोगों का रुझान भी बढ़ा है। ज्यादातर लोग अब नेट बैंकिंग के जरिए खरीददारी कर रहे हैं। 

Created On :   14 Oct 2017 9:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story