अधिकतर शहरों में 30 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन 31 अगस्त को यहां रहेगी छुट्टी

Bank Holidays in August: Banks will remain closed on August 30 in most cities on the occasion of Janmashtami
अधिकतर शहरों में 30 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन 31 अगस्त को यहां रहेगी छुट्टी
4 दिन बैंक बंद अधिकतर शहरों में 30 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन 31 अगस्त को यहां रहेगी छुट्टी
हाईलाइट
  • अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगे बैंक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस सप्ताह के आने वाले दिनों में 4 दिन बैंक बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप को बैंक संबंधित कोई जरूरी काम हो, तो उसे निपटा लीजिए। वरना लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। 

आरबीआई ने अगस्त 2021 के लिए बैंक छुट्टियों की जो सूची जारी की थी। उसके अनुसार इस माह में कुल मिलाकर 15 छुट्टियां थी। इस महीने के अंतिम हफ्ते में चार दिन यानी 28 से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त को इस महीने के चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी। 29 अगस्त को रविवार है, जिसके चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 30 अगस्त 2021 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

बता दें कि इन छुट्टियों की वजह से आपके शहर में भी बैंक बंद रहेंगे। ये कोई जरूरी नहीं हैं। क्योंकि रिजर्व बैंक अलग-अलग राज्यों में वहां के स्थानीय त्योहारों की वजह से अलग - अलग जोन के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। 30 अगस्त, 2021 को  इस दिन लखनऊ, कानपुर, पटना, जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़,रायपुर, श्रीनगर और गंगटोक, चेन्नई, देहरादून, जम्मू, रांची, शिलांग, शिमला के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 28 अगस्‍त को इस महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्‍त को रविवार है, जिसके चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
वहीं 31 अगस्त 2021 श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे।

अवकाश की लिस्ट

  • 28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार
  • 29 अगस्त 2021 – रविवार
  • 30 अगस्त 2021 – श्री कृष्णा जन्माष्टमी  
  • 31 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण  जन्माष्टमी (हैदराबाद)
     

Created On :   24 Aug 2021 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story