कासगंज हिंसा: बरेली डीएम के FB पोस्ट पर बवाल के बाद आई नई पोस्ट
डिजिटल डेस्क, बरेली। कासगंज हिंसा पर बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह की फेसबुक पोस्ट पर उठे बवाल के बाद उन्होंने नई पोस्ट लिखते हुए माफी मांग ली है। पुरानी पोस्ट डिलीट कर नई फेसबुक पोस्ट डालते हुए डीएम ने कहा है कि अगर उनके पोस्ट से कोई आहत हुआ है, तो वह माफी मांगते हैं।
बता दें कि सोमवार शाम बरेली डीएम के फेसबुक पोस्ट पर हंगामा होने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट किया, लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ गई तो उन्होंने मंगलवार को पुरानी पोस्ट डिलीट कर नई पोस्ट डाल दी।
क्या लिखा नई पोस्ट में
उनकी पोस्ट बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान आई कानून-व्यवस्था की समस्या को लेकर थी। उन्हें उम्मीद थी कि इस मुद्दे पर बौद्धिक चर्चा होगी लेकिन दुर्भाग्य है कि इसे अलग मोड़ दे दिया गया। उन्होंने खुद को बहुत ज्यादा दुखी बताते हुए कहा कि आपस में चर्चा का मतलब होता है कि हम कुछ बेहतर कर सकें। लेकिन इससे बहुत लोगों को तकलीफ और आपत्ति है। उन्होंने लिखा हमारी मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। संप्रदायिक माहौल सुधारना प्रशासनिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। मुस्लिम हमारे भाई हैं। हमारा रक्त और डीएनए एक ही है।
एकीकरण व समरसता के भाव को जितनी जल्दी हम समझें उतना बेहतर है देश के लिए हमारे प्रदेश हमारे जनपद के लिए। पाकिस्तान शत्रु है इसमें कोई संदेह नहीं। हमारे मुस्लिम हमारे हैं, इसमें भी कोई संदेह नहीं। मैं चाहता हूं यह विवाद खत्म हो। अंत में उन्होंने लिखा कि वह उनके मित्रों और भाइयों से माफी मांगना चाहते हैं, जिन्हें उनकी वजह से तकलीफ हुई।
पुरानी फेसबुक पोस्ट
पद्मावत पर भी कर चुके हैं पोस्ट
इसके साथ ही उस पोस्ट पर हुए कमेंट और शेयर किए गए कंटेट भी उनकी पुरानी पोस्ट के ही संदर्भ में हैं। यह पोस्ट सोमवार शाम तक काफी वायरल हो गई। पोस्ट के पक्ष और विपक्ष में कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं। बता दें कि 2005 बैच के प्रमोटी आईएएस अफसर राघवेंद्र विक्रम सिंह ने सेना से रिटायर होने के बाद यूपी प्रादेशिक सिविल सेवा में तैनाती ली थी। इससे पहले वह श्रावस्ती के जिलाधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना को आड़े हाथों लेते हुए लेख भी शेयर किए हैं। वहीं, उससे जुड़े व्यंग्य भी खुद पोस्ट किए हैं।
विवादित पोस्ट करते रहे हैं बरेली के डीएम
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक पोस्ट उन्होंने लिखी। इस पोस्ट को लोगों ने वायरल करनी शुरू की तो आईएएस राघवेंद्र विक्रम सिंह ने बाद मे पोस्ट को एडिट कर सफाई दी कि-यह पोस्ट उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों को औकात दिखाने के लिए लिखी है न कि उनके असम्मान में। राघवेंद्र सिंह की पोस्ट कुछ यूं थी- ” जब कोई ‘चायवाला’ कोई ‘नीच’ राष्ट्र नियंता बनेगा तो भयभीत हो रहे स्थापित स्वार्थी प्रभुत्व वर्गो में हादसे तो होंगे ही ..! ”
Created On :   30 Jan 2018 6:39 PM IST