सीएम के आने से पहले स्टेट हेंगर पर निकला जहरीला सांप

Before the arrival of CM, the poisonous snake on State Hanger
सीएम के आने से पहले स्टेट हेंगर पर निकला जहरीला सांप
सीएम के आने से पहले स्टेट हेंगर पर निकला जहरीला सांप

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी के स्टेट हेंगर पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले वहां एक सांप निकल आया। हालांकि सांप विशेषज्ञ का बुलाकर सांप को पकड़ लिया गया।

दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री स्टेट हेंगर आने वाले थे। सीएम के स्वागत के लिए वहां मंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे। सीएम जिस रास्ते से आने वाले थे वहां एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप निकलने की सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली को बुलाया। शाहिन ने सांप पकड़ने के बाद बताया कि सांप वाइपर प्रजाति का है। ये इतना जहरीला है कि इसके काटने से किसी की मौत भी हो सकती है।

Created On :   24 July 2017 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story