बंगाल : राज्यपाल ने राजनीतिक हिंसा को लेकर सरकार को कोसा

Bengal: Governor curses government for political violence
बंगाल : राज्यपाल ने राजनीतिक हिंसा को लेकर सरकार को कोसा
बंगाल : राज्यपाल ने राजनीतिक हिंसा को लेकर सरकार को कोसा
हाईलाइट
  • बंगाल : राज्यपाल ने राजनीतिक हिंसा को लेकर सरकार को कोसा

कोलकाता, 21 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ रही है। राज्य राजनीतिक हिंसा की गिरफ्त में है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, इस तरह की हर घटना से पता चलता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

धनखड़ ने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण कर दिया गया है, जो विपक्षी नेताओं और सांसदों के लिए चेतावनी जैसा है।

उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारी राजनीतिक दूत की तरह काम कते हैं और कानून को लेकर बेपराह हैं।

राज्यपाल धनखड़ ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें बंगाल के बिगड़ते हालात से अवगत कराया था।

Created On :   21 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story