भागवत ने युवाओं को संघ से जोड़ने पर दिया जोर

Bhagwat insisted on connecting the youth with the Sangh
भागवत ने युवाओं को संघ से जोड़ने पर दिया जोर
भागवत ने युवाओं को संघ से जोड़ने पर दिया जोर
हाईलाइट
  • भागवत ने युवाओं को संघ से जोड़ने पर दिया जोर

भोपाल, 3 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत मध्यप्रदेश के प्रवास के दौरान भोपाल में जिला प्रचारकों की बैठक ले रहे हैं। पहले दिन की बैठक में भागवत ने युवाओं को संघ से जोड़ने पर जोर दिया।

भागवत चार दिन के भेापाल प्रवास पर है। सोमवार और मंगलवार को जिला प्रचारकों की बैठक होगी, वहीं पांच और छह फरवरी को अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक प्रस्तावित हैं। शारदा विहार में जिला प्रचारकों की बैठक में भागवत ने संघ से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया।

सूत्रों का कहना है कि भागवत ने कहा है कि संघ से जिन लोगों को जोड़ा जाए, उनकी छवि का आकलन करने के बाद ही उन्हें अपने से जोड़ा जाए। आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं को किसी भी सूरत में संघ से न जोड़ा जाए।

सूत्रों की मानें तो भागवत ने सोशल मीडिया का उपयोग करते वक्त विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि आक्रामक बयानबाजी से भी बचें।

सूत्रों के अनुसार, प्रचारकों के साथ चल रही बैठक के पहले दिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चर्चा की, प्रचारक कानून की जानकारी आमजन तक कैसे पहुंचा सकते हैं, इस पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Created On :   3 Feb 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story