पूर्व फुटबॉल प्लेयर बाइचुंग भूटिया ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, नाम दिया- 'हमरो सिक्किम'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल के मैदान से राजनीति में आने का मन बना चुके भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया है। भूटिया ने अपनी नई पार्टी का नाम "हमरो सिक्किम" रखा है। कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ने वाले बाइचुंग 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की ओर से दार्जिलिंग सीट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह बीजेपी के एस एस अहलूवालिया से चुनाव हार गए थे। दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए उन्होने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया।
प्रेस से बात करते हुए बाइचुंग ने बताया कि सिक्किम अब बदलाव के लिए तैयार है। साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित भूटिया हार के बावजूद तृणमूल के साथ जुड़े थे लेकिन हाल ही में उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर "अलग गोरखालैंड" की मांग की। भूटिया ने फरवरी में टीएमसी का साथ छोड़ दिया था। बुधवार को बाइचुंग ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से फेसबुक लाइव करेंगे और मीडिया को भी संबोधित करेंगे।
बाइचुंग ने 2011 में फुटबॉल खेल से संन्यास ले लिया और 2013 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे। टीएमसी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भी उतारा लेकिन वह चुनाव हार गए। बाइचुंग मूल रूप से सिक्किम के रहने वाले हैं और फिलहाल राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा जताते रहे हैं।
Hamro Sikkim is dedicated to people of Sikkim. There are lot of policies that young generation like us feel isn"t going right. We want to make sure everybody is included into decision making : Bhaichung Bhutia on launching his new party "Hamro Sikkim" in #Delhi pic.twitter.com/sPgr9U7x2B
— ANI (@ANI) April 26, 2018
I will be live on #Facebook from Press Club of India tomorrow to announce our plans for Sikkim. It’s an outreach to national media to tell them that the beautiful state of #Sikkim is ready for change. So join me at 3 pm on 26th April as we engage the Nations Capital New Delhi.
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) April 25, 2018
As of today I have officially resigned from the membership and all the official and political posts of All India Trinamool Congress party. I am no longer a member or associated with any political party in India. #politics pic.twitter.com/2lUxJcbUDT
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) February 26, 2018
Created On :   26 April 2018 6:06 PM IST