पूर्व फुटबॉल प्लेयर बाइचुंग भूटिया ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, नाम दिया- 'हमरो सिक्किम'

Bhaichung Bhutia Launches Own Political Party Named Hamro Sikkim
पूर्व फुटबॉल प्लेयर बाइचुंग भूटिया ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, नाम दिया- 'हमरो सिक्किम'
पूर्व फुटबॉल प्लेयर बाइचुंग भूटिया ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, नाम दिया- 'हमरो सिक्किम'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल के मैदान से राजनीति में आने का मन बना चुके भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया है। भूटिया ने अपनी नई पार्टी का नाम "हमरो सिक्किम" रखा है। कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ने वाले बाइचुंग 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की ओर से दार्जिलिंग सीट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह बीजेपी के एस एस अहलूवालिया से चुनाव हार गए थे। दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए उन्होने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया।

प्रेस से बात करते हुए बाइचुंग ने बताया कि सिक्किम अब बदलाव के लिए तैयार है। साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित भूटिया हार के बावजूद तृणमूल के साथ जुड़े थे लेकिन हाल ही में उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर "अलग गोरखालैंड" की मांग की। भूटिया ने फरवरी में टीएमसी का साथ छोड़ दिया था। बुधवार को बाइचुंग ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से फेसबुक लाइव करेंगे और मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

बाइचुंग ने 2011 में फुटबॉल खेल से संन्यास ले लिया और 2013 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे। टीएमसी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भी उतारा लेकिन वह चुनाव हार गए। बाइचुंग मूल रूप से सिक्किम के रहने वाले हैं और फिलहाल राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा जताते रहे हैं। 


 

 


 

Created On :   26 April 2018 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story