भारत बंद सफल हुआ तो डर गई बीजेपी : मायावती
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पिछले दिनों भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि भारत बंद सफल होने के कारण बीजेपी डर गई है, मायावती ने आरोप लगाया कि बेकसूर दलितों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में साजिश थी। बता दें कि एससी-एसटी ऐक्ट में बदलाव के विरोध में दलितों ने भारत बंद किया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़ रही है। कई दलितों और उनके परिवारवालों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उन्होंने दलितों से अपील की कि वे अपने उत्पीड़न के खिलाफ कोर्ट जाएं। पिछले दिनों यूपी के दलित सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर योगी सरकार में खुद के दलित होने को लेकर दुख जाहिर किया था। सांसद ने लिखा था कि मैं दलित हूं इसलिए सीएम योगी मुझसे नहीं मिलते, मायावती ने सांसद द्वारा लिखे पत्र को ढकोसला बताया। मायावती ने दावा किया कि दलित समाज के लोग आने वाले चुनावों में इन सांसदों को माफ नहीं करने वाले। मायावती ने दावा किया कि उनकी सरकार आई तो सभी झूठे केस वापस होंगे।
Created On :   8 April 2018 6:30 PM IST