नोएडा में भेल डीजीएम की गोली मारकर हत्या, सेक्टर 105 में बरामद हुआ शव
डिजिटल डेस्क, नोएडा। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के दिल्ली कार्यालय में डीजीएम के पद पर कार्यरत अमित पांडे की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उप महानिदेशक अमित बुधवार शाम ऑफिस से घर के लिए निकले थे। पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अमित सेक्टर 104 स्थित एक सोसायटी में रहते थे। अमित के परिजनों ने उनके घर न पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद खोजबीन ने निकली पुलिस ने सेक्टर 105 के पास से एक शव बरामद होने की सूचना पाई।
कोतवाली सेक्टर 39 में मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव अमित पांडे का ही था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अमित पांडे का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उनका मोबाइल और हैंड बैग गायब है। पुलिस लूट के विरोध में हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीजीएम के बहनोई ने हत्या के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस फिलहाल इस मामले में लूट और रंजिशन हत्या किए जाने के एंगल से जांच कर रही है।
वाराणसी के रहने वाले थे अमित
अमित पांडेय मूलरूप से सुसवाही वाराणसी के रहने वाले थे। उनके पिता नर्वदेश्वर पांडेय वाराणसी में रहते हैं। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अमित मेट्रो से दफ्तर आते-जाते थे। कई बार वह वापस आने के दौरान नोएडा स्थित मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर आ जाते थे। बुधवार शाम वह दिल्ली स्थित दफ्तर से घर के लिए निकले थे। अमित के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई है। उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन सेक्टर 105 हाजीपुर के पास ही मिल रही थी। यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर पर उनका फ्लैट भी था। इस मामले की जांच में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
Created On :   9 March 2018 9:05 AM IST