भीम आर्मी ने कपिल मिश्रा पर लगाया हिंसा का आरोप
- भीम आर्मी ने कपिल मिश्रा पर लगाया हिंसा का आरोप
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। भीम आर्मी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को इसके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। यह आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने दिल्ली में पुलिस उपायुक्त के दक्षिण-पूर्व कार्यालय में एक शिकायत दायर की है।
शिकायतकर्ता भीम आर्मी के दिल्ली प्रमुख हिमांशु वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि जब पार्टी के कार्यकर्ता और वह रविवार को मुस्तफाबाद जा रहे थे तो मिश्रा व उनके समर्थकों ने उन्हें रोका व जातिसूचक गालियां दीं और उनके साथ मारपीट की।
भीम आर्मी ने रविवार को अनुसूचित जाति और जनजातियों को नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया था।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली पुलिस से घायलों से अस्पताल में मिलने जाने की अनुमति मांगी है। आजाद जमानत पर बाहर है, उन्हें दिल्ली पुलिस को अपनी गतिविधि की जानकारी देने के शर्त पर जमानत मिली है।
Created On :   25 Feb 2020 10:00 PM IST