भीम आर्मी प्रमुख लखनऊ में हिरासत में लिए गए

Bhima army chief detained in Lucknow
भीम आर्मी प्रमुख लखनऊ में हिरासत में लिए गए
भीम आर्मी प्रमुख लखनऊ में हिरासत में लिए गए
हाईलाइट
  • भीम आर्मी प्रमुख लखनऊ में हिरासत में लिए गए

लखनऊ, 1 मार्च (आईएएनएस)। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम यहां के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया।

चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि भीम आर्मी प्रमुख को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, जब हमें गेस्ट हाउस में उनकी मौजूदगी का पता चला, तब वहां अतिरिक्त बलों को भेजा गया। हो सकता है, वह अपने संगठन की बैठकों के सिलसिले में आए हों।

भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी अनुराग ने बताया कि चंद्रशेखर को नजरबंद किया गया है और उन्हें सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।

चंद्रशेखर इन दिनों सीएए विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए देशभर में घूम रहे हैं। उन्हें इससे पहले, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

Created On :   1 March 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story