मध्य प्रदेश में एक CID अफसर हुआ बेबस, प्रशासन से मांगी इच्छा मृत्यु
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दूसरों के लिए न्याय का आसरा बनने वाले अधिकारी ही आज खुद बेबस नजर आ रहे हैं। जो अधिकारी मजबूर लोगों को न्याय दिलाने का काम करते हैं, आज वही न्याय पाने के लिए दफ्तर-दफ्तर भटक रहे हैं। ऐसे ही एक CID अफसर ने शासन और प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की है। यह मामला शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्य प्रदेश से सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के CID में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अमर सिंह से संबंधित है। पीड़ित अमर सिंह को भोपाल पुलिस के तत्कालीन सीएसपी दिलीप सिंह तोमर ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अमर सिंह को रिश्वत के मामले में 6 जनवरी 2006 को विधायक विश्राम गृह से गिरफ्तार किया था। इस मामले में 12 अगस्त 2014 को सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने CID ASI को निर्दोष करार दिया था। इसके बावजूद अमर सिंह की विभागीय जांच का आज तक निराकरण नहीं किया।
मध्यप्रदेश की जड़ी-बूटियों से होगा क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का इलाज
सीएम, पीएम और राष्ट्रपति को भी लिखा पत्र
इस मामले में सालों से शिकायतों का सिलसिला भी चला आ रहा है। इसके बावजूद आज तक CID अफसर अमर सिंह को न्याय नहीं मिल सका है। अब इस अफसर ने डीजीपी समेत तमाम जगहों पर पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। अमर सिंह ने इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए डीजीपी से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जगहों पर शिकायत की है।
बता दें कि अमर सिंह ने रिश्वत के मामले को झूठा बताते हुए तत्कालीन पुलिस अधिकारियों की तमाम जगह शिकायतें भी की है। अमर सिंह का आरोप है कि उसे षड़यंत्र के तहत आरोपियों ने एक बदमाश की मदद से फंसाया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों से लेकर तमाम जगहों पर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से तंग आकर अमर सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है।
Created On :   9 Feb 2018 8:08 PM IST