मोदी का वाराणसी दौरा, आखिर क्यों सिर मुंडवाकर प्रदर्शन कर रही ये छात्राएं ?

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 सितंबर) से दो दिन के लिए बनारस के दौरे पर हैं। उनके बनारस पहुंचने से पहले ही BHU की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। यह विरोध प्रदर्शन छात्राओं के साथ BHU में हो रही छेड़छाड़ को लेकर किया जा रहा है।
छात्राओं ने मुंडवाए बाल
इस प्रदर्शन की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि प्रदर्शन में एक छात्रा ने अपने बाल तक मुंडवा लिए हैं। यह प्रदर्शन यूनिवर्सिटी की सभी छात्राओं के द्वारा यूनिवर्सिटी के गेट पर किया जा रहा है।
तैनात की गई फोर्स
इस प्रदर्शन को लेकर जिला-प्रशासन पूरी तरह से चिंतित हो गया है। इसके लिए BHU के आस पास और धरनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि मोदी के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसलिए प्रदर्शन को उग्र होने से पहले ही नियंत्रण में रखने की व्यवस्था कर ली गई है।
क्या है मामला ?
इस प्रदर्शन के पीछे BHU की छात्राओं का आरोप हैं कि इनके साथ कैंपस में लगातार छेड़खानी होती है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। छात्राओं का यह भी आरोप है कि इसमें प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग भी शामिल हैं जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं होती। इस बारे में छात्राओं ने आगे बताते हुए कहा कि उनके साथ हॉस्टल के गेट या क्लास में हर जगह आए दिन छेड़खानी होती है। गुरुवार शाम को भी त्रिवेणी हॉस्टल के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई। इस घटना के बारे में जब चीफ प्रॉक्टर प्रो.ओएन सिंह को फोन करके बताया गया तो उनके द्वारा छात्राओं को ही उल्टा सीधा कहा गया। साथ ही इस बात पर डांट भी लगाई गई कि 6 बजे के बाद हॉस्टल के बाहर क्यों घूम रही थीं। इन सब के बावजूद मामले पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Created On :   22 Sept 2017 2:48 PM IST