आदर्श बहू कोर्स: IIT BHU के डायरेक्टर बोले- ऐसा कोई कोर्स शुरू नहीं हो रहा है

bhu iit director pk jain refuted news about new course in sanskari bahu in bhu
आदर्श बहू कोर्स: IIT BHU के डायरेक्टर बोले- ऐसा कोई कोर्स शुरू नहीं हो रहा है
आदर्श बहू कोर्स: IIT BHU के डायरेक्टर बोले- ऐसा कोई कोर्स शुरू नहीं हो रहा है
हाईलाइट
  • BHU के IIT डिपार्टमेंट में 'आदर्श बहू' बनाने के लिए कोर्स शुरू किए जाने की खबर सामने आई थी।
  • पीके जैन ने बताया कि ऐसा कोई कोर्स BHU की ओर से शुरू नहीं किया जा रहा है।
  • मगर अब BHU IIT के डायरेक्टर पी के जैन ने सामने आकर इन सभी खबरों का खंडन किया है।

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT डिपार्टमेंट में "आदर्श बहू" बनाने के लिए कोर्स शुरू किए जाने की खबर सामने आई थी। मगर अब BHU IIT के डायरेक्टर पी के जैन ने सामने आकर इन सभी खबरों का खंडन किया है। पीके जैन ने बताया कि ऐसा कोई कोर्स BHU की ओर से शुरू नहीं किया जा रहा है। बता दें कि यंग इंडिया संस्था के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने कहा था कि समाज में बढ़ती समस्याओं को देखते हुए BHU-IIT में "आदर्श बहू" बनाने के लिए कोर्स शुरु किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए पीके जैन ने बताया कि जिस यंग इंडिया संस्था के बयान पर यह खबर चर्चा का विषय बनी, वह संस्था प्राइवेट है और उसका BHU IIT से कोई लेना देना नहीं है। जबकि यंग इंडिया संस्था के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया था कि तीन महीने के इस कोर्स के माध्यम से लड़कियों को "आदर्श बहू" बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

संस्थान के कुलसचिव डॉ एस.पी माथुर ने कहा, "BHU IIT में आदर्श बहू बनाने की न कोई ट्रेनिंग दी जा रही है न ही ऐसा कोई कोर्स ही संस्थान में चलाया जा रहा है। स्टार्ट अप ’यंग स्किल्ड इंडिया’ द्वारा किए जा रहे किसी भी कार्य से संस्थान का कोई संबंध नहीं है। ’यंग स्किल्ड इंडिया’ एक निजी स्टार्ट अप है और शहर की एक निजी संस्था के साथ मिल कर संयुक्त रूप से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से संस्थान का कोई लेना देना नहीं है।"

क्या कहा था यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ ने...
गौरतलब है कि यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने ही बयान देकर मीडिया को बताया था कि ऐसा कोई कोर्स BHU शुरू करने वाला है। नीरज श्रीवास्तव ने कहा था, "इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है। इस अभियान को एक प्राइवेट संस्थान के साथ मिलकर ""डाटर्स प्राइड-बेटी मेरा अभिमान"" कोर्स के तहत तैयार किया गया है। तीन महीने की इस ट्रेनिंग में आत्मविश्वास, पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, तनाव संभालने के गुण के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी, फैशन के बारे में ज्ञान के अलावा मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के भी गुण सिखाए जाएंगे।"

Created On :   4 Sept 2018 8:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story