वसूली के आरोपों से घिरने के बाद आर्यन का केस नहीं देख सकेंगे वानखेड़े, मलिक ने दी बड़ी चेतावनी

वसूली के आरोपों से घिरने के बाद आर्यन का केस नहीं देख सकेंगे वानखेड़े, मलिक ने दी बड़ी चेतावनी
समीर वानखेड़े को बड़ा झटका वसूली के आरोपों से घिरने के बाद आर्यन का केस नहीं देख सकेंगे वानखेड़े, मलिक ने दी बड़ी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में जुड़े होने के मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है। अब वे इस केस की जांट से अलग कर दिए गए हैं। न सिर्फ वानखेड़े बल्कि मुंबई एनसीबी अब आर्यन खान के केस और नवाब मलिक के दामाद पर चल रहे मामले की जांच नहीं कर सकेगी। इसके समेत मुंबई जोन से 6 केस वापस ले लिए गए हैं। 

ये करेंगे आर्यन केस की जांच

जानकारी के मुताबिक हाई प्रोफाइल केस में लग रहे तमाम आरोपों के बाद वानखेड़े से जुड़ा ये फैसला लिया गया है। हालांकि मुंबई जोन के डायरेक्टर अब भी वानखेड़े ही रहेंगे. पर हाईप्रोफाइल मामलों की जांच नहीं कर सकेंगे। उनकी जगह अब इन जांचों का जिम्मा एनसीबी अधिकारी संजय सिंह संभालेंगे। इन सभी केसेज की जांच सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।

इन आरोपों ने छीना केस

आर्यन केस की जांच के दौरान वानखेड़े पर कई आरोप लगे। जिसके बाद उनसे भी पूछताछ  शुरू हो चुकी है। एक गवाह ने उन पर वसूली के आरोप लगाए। एक गवाह ने उन पर खाली पन्ने पर दस्तखत कराने का आरोप भी  लगाया। आर्यन के साथ फोटो खिंचाकर वायरल हुए गोसावी भी विवादों में है, जिसके बाद मामला गंभीर होता चला गया।

नवाब की चेतावनी

आर्यन के केस के बाद से ही एनसीपी नेता नवाब मलिक वानखेड़े के खिलाफ खासे मुखर चल रहे थे। वानखेड़े के जांच से अलग होने के बाद नवाब मलिक ने उन पर फिर तंज कसने में देर नहीं लगाई। नवाब ने कहा कि उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ शुरूआत है।

Created On :   5 Nov 2021 7:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story