पीएम के रामनगर दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक, हैलीपैड पर हुआ अनाधिकृत प्रवेश
डिजिटल डेस्क मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला रामनगर के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि पीएम यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन और तीन दिवसीय आदि उत्सव का शुभांरभ करने के लिए पहुंचे थे। ठीक 11.50 बजे कार्यस्थल से दो किलोमीटर दूर गांव चौगान में हैलीकाप्टर के उतरने के दौरान हैलीपैड पर भाजपा का एक कार्यकर्ता अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गया। इतना ही नहीं पुष्पगुच्छ देकर पीएम मोदी का स्वागत भी किया। सुरक्षा इंतजामों के बाद भी बड़ी चूक हो गई। यह मामला तब सामने आया जब अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर नगर भाजपा उपाध्यक्ष आकाश क्षत्री ने स्वयं के द्वारा पीएम मोदी का स्वागत करते हुए फोटो सोशल साइट में वायरल कर दी।
इस फोटो को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों की इसकी भनक लगी तो पहले हाथ पांव फूल गए। अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 24 अप्रैल को हैलीपेड तक जाने वाले 23 लोगों की सूची में मंत्री गौरी शंकर बिसेन कमीश्नर कलेक्टर, एडीजीपी, एसपी, सांसद व जिले के भाजपा पदाधिकारीयों के नाम थे। इस दिन यहां देश भर से पंचायत के प्रतिनिधि शमिल हुए। इसके मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम में एसपीजी के अलावा डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी समेत साढ़े तीन हजार सुरक्षा बल तैनात किया गया। इसके बाद भी सुरक्षा में लापरवाही सामने आई।
इनका कहना है
अभी हाल में भाजपा की बैठक में यह मामला सामने आया कि एक कार्यकर्त्ता हैलीपैड पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गया। यहां बड़ा संवेदनशील मामला है। पार्टी इसकी जांच कर रही है कि किसके प्रवेश पत्र से कार्यकर्त्ता हैलीपेड तक पहुंचा। यह सुरक्षा व्यवस्था में चूक है।
रतन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष भाजपा
हैलीपैड तक जाने वालों की स्वागत सूची में जिन पदाधिकारियों का नाम था वे मौके पर नहीं पहुंचे। मैंने मौके पर तैनात अफसर से निवेदन किया कि स्वागत करने वाले की संख्या कम है। ऐसे में मुझे भी मौका दिया जाए। तो वे मान गए और मुझे जाने दिया।
आकाश छत्री नगर उपाध्यक्ष, भाजपा
पीएम के दौरे के दौरान कर्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रही। हर एक मोर्चे में वरिष्ठ अफसर तैनात रहे हैं। बिना जांच के कोई हैलीपैड पर नहीं जा सकता। इस प्रकार की चूक के बारे अभी कोई जानकारी नहीं है।
(राकेश कुमार सिंह,एसपी)
Created On :   10 May 2018 5:49 PM IST