बिहार बंद के दौरान 2 लोगों की मौत, सड़क पर लगे अश्लील ठुमके, देखें VIDEO

bihar band by RJD party obscene dancing on road and litti party
बिहार बंद के दौरान 2 लोगों की मौत, सड़क पर लगे अश्लील ठुमके, देखें VIDEO
बिहार बंद के दौरान 2 लोगों की मौत, सड़क पर लगे अश्लील ठुमके, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, पटना। बालू-गिट्टी और अवैध उत्खनन की राजनीति बिहार में जोरों पर है। इस राजनीति के बीच आम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं नेता और उनके समर्थक बार-बालाओं के साथ अश्लील ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने बिहार बंद बुलाया था। इस दौरान एंबुलेंस को भी रोक दिया गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस बंद के दौरान लोगों की परवाह किए बगैर नेता और उनके समर्थकों ने सड़क पर ही अश्लील लौंडा नाच का आयोजन कराया।

राजद द्वारा आहूत बिहार बंद के मद्देनजर पटना हाईकोर्ट द्वारा नयी बालू खनन नीति पर रोक लगाये जाने के बाद नीतीश सरकार ने फैसला भी वापस ले लिया है। इसके बावजूद बिहार बंद कर राजद नेताओं ने नीतीश सरकार के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया। सड़क जाम के दौरान दो मरीजों की मौत होने की सूचना है।

राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान मनेर, पटना, हाजीपुर आदि जगहों पर प्रदर्शन के दौरान और बाद में खूब मनोरंज किया। मनेर के छितनावा में नेशनल हाईवे-30 (एनएच-30) पर जमकर अश्लील लौंडा नाच का आयोजन किया गया। यहां उनके मनोरंजन के लिए अश्लील गीतों पर ठुमके का आयोजन किया गया था। वहीं हाजीपुर-छपरा एनएच-19 पर नगर थाने के अंजानपीर चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने लिट्टी पार्टी का आयोजन किया।

इसके अलावा लोगों को आकर्षित करने के लिए राजद नेताओं ने बंद के दौरान निकाले गये जुलूस में किन्नरों का नाच करा कर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया। किन्नरों के फूहड़ ठुमकों पर कार्यकर्ता भी खूब थिरके।

सड़क जाम में एक एंबुलेंस फंस गई। खबर है कि एंबुलेंस जिस मरीज को अस्पताल ले जा रही है, उस मरीज की मौत हो गई है। हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर पासवान चौक पर आगजनी किये जाने के बाद सड़क जाम कर दिया गया। सड़क पर वाहन लगाकर जाम किये जाने के बाद तमाशा देखने के लिए लोग जमा हो गये।

पटना-हाजीपुर मुख्यमार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। यहां अपना समय बिताने के लिए हरमोनियम समेत अन्य साज-बाज लेकर राजद कार्यकर्ता पहुंचे थे। समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ कर राजद कार्यकर्ताओं ने लोकगीत का आनंद उठाया।

 

Created On :   21 Dec 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story