बिहार भाजपा प्रमुख ने तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से की
- बिहार भाजपा प्रमुख ने तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से की
पटना, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की है।
यह मामला राजद के पोस्टर में पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें गायब थीं, जिसपर संजय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं।
जयसवाल ने कहा, स्वर्गीय रघुवंश बाबू के साथ उन्होंने जो किया, वो तो सबको याद ही होगा, लेकिन वह अपने पिता आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ क्या करना चाहते हैं, यह थोड़ा शोध का विषय है। इससे तेजस्वी यादव का असली चेहरा देखने को मिलता है। वह पार्टी को लालू यादव से छीनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी होने के नाते उन्हें लालू-राबड़ी शासन के जंगल राज के कारण शर्म महसूस होती है। इसलिए, मेरा मानना है कि उन्होंने पोस्टर से अपने माता-पिता की तस्वीर हटा दी है।
जायसवाल ने आगे कहा, तेजस्वी का खुद अपने परिवार से घमासान चल रहा है, यह जानी हुई बात है। तेज प्रताप और मीसा का उनसे 36 का आंकड़ा चल रहा है। तेजस्वी अपनी पार्टी के अकेले नेता बन गए हैं, जिसे लोकतंत्र से चिढ़ है। वह औरंगजेब की तरह हो गए हैं।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   20 Sept 2020 10:01 PM IST