बिहार बोर्ड: 100 में से 79 नंबर लाने वाले को भी कर दिया फेल

bihar board negligence Failed Rohtas Student Fights Bihar Borad
बिहार बोर्ड: 100 में से 79 नंबर लाने वाले को भी कर दिया फेल
बिहार बोर्ड: 100 में से 79 नंबर लाने वाले को भी कर दिया फेल

फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, पटना। अपने कारनामों को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहने वाली बिहार बोर्ड की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। बोर्ड ने एक छात्र को हिंदी विषय में 100 में से 2 अंक दिए और फेल कर दिया। जब छात्र ने आरटीआई के जरिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से कॉपी देखने की मांग की तो उसे 79 नंबर मिले थे। इसके बाद बोर्ड के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में रिजल्ट सही किया गया।

जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां के धनंजय कुमार नाम के छात्र को हिंदी में 79 नंबर मिलने के बावजूद अंकपत्र में सिर्फ दो नंबर दिए गए और उसे फेल घोषित कर दिया गया। कुछ ऐसा ही हाल सहरसा की प्रियंका के साथ भी बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने किया था लेकिन उसने हाईकोर्ट में इस मामले को चैलेंज करते हुए चुनौती दी थी। जिसके बाद उसे जीत मिली और वो बिहार बोर्ड की सैकेंड टॉपर बनी।

बिहार के रोहतास के रहने वाले धनंजय कुमार ने 2016 में हाई स्कूल तिलौथु से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। रिजल्ट में धनंजय ने सभी विषयों में अच्छे नंबर प्राप्त किए, लेकिन हिंदी में उसे फेल कर दिया गया। धनंजय को हिंदी में 100 में सिर्फ 2 अंक मिले। वहीं, उसे गणित में 96 नंबर मिले थे। हिंदी में सिर्फ 2 नंबर मिलने के बाद धनंजय कुमार को काफी हैरानी हुई और उसने स्क्रूटनी का फॉर्म भरा, लेकिन इसके बाद भी बोर्ड ने धनंजय को 2 नंबर ही दिए।

गौरतलब है कि रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले को लेकर बिहार बोर्ड पहले भी कई बार फजीहत झेल चुका है। इससे पहले सहरसा की छात्रा प्रियंका को न्याय के लिए बिहार बोर्ड के खिलाफ पटना हाई कोर्ट का सहारा लेना पड़ा था। 10वीं की छात्रा प्रियंका को बोर्ड की तरफ से संस्कृत में चार और विज्ञान में 29 अंक देकर फेल किया गया था। बाद में न सिर्फ वह इन विषयों में पास हुई बल्कि प्रदेश के टॉप स्टूडेंट्स की सूची में शामिल हुई। इस मामले में हाई कोर्ट ने बोर्ड पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। 

Created On :   17 Nov 2017 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story