बिहार : चिराग ने बिहार की हालत विस्फोटक बताया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
- बिहार : चिराग ने बिहार की हालत विस्फोटक बताया
- प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
पटना, 18 जुलाई (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इसे विस्फोटक बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय टीम भेजने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
चिराग पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को विस्फोटक बताया।
जमुई के सांसद चिराग ने ट्वीट कर लिखा, बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे, यह बिहारियों के लिए यकीनन चिंता का विषय था। जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिया गया है, जिससे हालात को काबू में लाया जा सके।
चिराग पासवान का ट्वीट केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना के हालात का जायजा लेने के लिए एक तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम भेजने का फैसला लिया है।
चिराग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारियों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है, उसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक उच्चस्तरीय टीम भेजने का निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बनी इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ.एस़ क़े सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं।
Created On :   18 July 2020 7:31 PM IST