बिहार : कांग्रेस के घोषणा पत्र में होगी बिहार की बात, लोगों के सुझाव करेगी शामिल
- बिहार : कांग्रेस के घोषणा पत्र में होगी बिहार की बात
- लोगों के सुझाव करेगी शामिल
पटना, 29 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के घोषणा पत्र में बिहार की बात होगी। कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में बिहार के लोगों के सुझाव शामिल करेगी।
एक संवाददातरा सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र के संयोजक राजीव गौड़ा ने कहा कि, बिहार कांग्रेस लगातार घोषणा पत्र पर काम कर रही है, हमारा घोषणा पत्र लोगों का घोषणा पत्र होगा जिसे बिहार की बात के नाम से जाना जाएगा।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में बिहार के लोगों के सुझाव शामिल करेगी।
उन्होंने कहा, हमने हमेशा लोगों की सुनी है और हम लोगों के मन की बात सुनते हैं। लोग ईमेल, व्हाट्सएप, वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव भेज सकते हैं, इससे समाज के सभी तबके के लोगों के सुझाव आ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि, इसके बाद हमारे नेता लोगों के साथ घोषणापत्र के बारे में अनलाइन परामर्श करेंगे, जहां लोग अपने प्रश्न और सुझावों को लाइव पोस्ट कर सकते हैं।
गौड़ा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के पास अपने वादों को पूरा करने का इतिहास रहा है और हमारा घोषणापत्र हमारे लिए बहुत ही पवित्र दस्तावेज है।
बिहार कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष आनंद माधव ने बताया कि, अब वह समय चला गया, जब लोग मेनिफेस्टो एयरकंडिशन कमरे में बैठ कर बनाया करते थे। कांग्रेस पार्टी लगातार समाज के विभिन्न वगोर्ं से संवाद स्थापित कर परामर्श ले रही है। अब उसका विस्तार करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के विचारों को अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया जायेगा, यानी यह घोषणा पत्र समाज का दर्पण होगा।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   29 Sept 2020 7:30 PM IST